TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Viral Video: दूध वाला इस बाइक पर बांटने पहुंचा दूध, लोगों की आंखे फटी की फटी रह गईं, देखें वीडियो

Doodh Wala on Harley Davidson: सोशल मीडिया पर मंहगी बाइक की वीडियो अकसर वायरल होती हैं। लेकिन इस बार Harley Davidson की बाइक पर दूध बांटने वाले एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक इस मंहगी बाइक पर दूध के डिब्बे लटकाए नजर आ रहा है। आइए पहले आप भी देखिए यह वीडियो… […]

Doodh Wala on Harley Davidson
Doodh Wala on Harley Davidson: सोशल मीडिया पर मंहगी बाइक की वीडियो अकसर वायरल होती हैं। लेकिन इस बार Harley Davidson की बाइक पर दूध बांटने वाले एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक इस मंहगी बाइक पर दूध के डिब्बे लटकाए नजर आ रहा है। आइए पहले आप भी देखिए यह वीडियो... वीडियो में अब तक 2.9 मिलियन व्यू आ चुके हैं। इस वीडियो को नेटिजन्स जमकर प्यार दे रहे हैं। अब तक इस वीडियो पर 1.93k लाइक आ चुके हैं। वीडियो में एक गाना बैकग्राउंड में चल रहा है जिसमें भी दूध बांटने का जिक्र है। लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हं।

कमेंट में दे रहे प्यार 

वीडियो की शुरुआत में युवक अपनी हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठकर घर से निकलता है। बाइक पर दूध के कई डिब्बे लटके हुए हैं। सड़क पर इतनी मंहगी बाइक पर दूध बांटते देख लोग चौंक जाते हैं। वीडियो में नेटिजन्स दबाकर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में लोग दूध वाले को पर प्यार लूटा रहे हैं। उसके स्वैग पर जान जान छिड़क रहे हैं। यह वीडियो यूपी का बताया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---