TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Viral Video: सिर पर पानी का गिलास रख उसे बैलेंस करने वाला डॉगी वायरल, लोग बोले सरकारी नौकरी पाने के लिए भी इतना ही फोकस चाहिए

Viral Video: शादियों में सिर पर पानी का गिलास रख नाचते हुए लोग आपने खूब देखे होंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे डॉगी का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने सिर पर पानी के गिलास को बैलेंस बना आसानी से चल लेता है। यह गिलास गिरना तो दूर  हिलता तक नहीं है। वायरल वीडियो […]

सिर पर पानी का गिलास रख चलता डॉगी
Viral Video: शादियों में सिर पर पानी का गिलास रख नाचते हुए लोग आपने खूब देखे होंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे डॉगी का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने सिर पर पानी के गिलास को बैलेंस बना आसानी से चल लेता है। यह गिलास गिरना तो दूर  हिलता तक नहीं है। वायरल वीडियो में सिर पर गिलास रख यह डॉगी बेहद आसानी से चलता हुआ दिख रहा है।   यह Viral Video लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग इस पर कमेंट कर रहें हैं। वीडियो डालने वाले ने इसका कैप्शन लिखा है। अब एक सरकारी नौकरी लेने के लिए इतने फोकस और बैलेंस की ज़रूरत है। इस कैप्शन पर लोग काफी चुटकी ले रहें हैं। वीडियो में ब्राउन रंग का यह डॉगी सिर पर पानी का गिलास रख चलता दिख रहा है। Viral Video के अभी तक 55.4k लोग देख चुके हैं। करीब 3 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यह लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे अपने दोस्तों को दिखाने के लिए करीब 400 से अधिक लोग इस रिट्वीट भी कर चुके हैं। लोग कमेंट में इस डॉगी पर काफी पर प्यार लुटा रहें हैं।


Topics:

---विज्ञापन---