Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Viral Video: खिलौना कार टच होने पर डॉगी ने घायल होने की ऐसी एक्टिंग, लोग बोले ऑस्कर भी कम पड़ जाएगा  

Viral Video: आपने बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करने वाले डॉग खूब देखें होंगे। कुछ प्रशिक्षित डॉग भी इंसानों की तरह कई आदतों को सीख जाते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा डॉग वायरल हो रहा है जिसकी ईमानदारी, क्यूटनेस या बहादुरी के नहीं लोग उसकी एक्टिंग के फिदा हो रहें हैं। The Oscar […]

डॉगी की एक्टिंग का वायरल वीडियो
Viral Video: आपने बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करने वाले डॉग खूब देखें होंगे। कुछ प्रशिक्षित डॉग भी इंसानों की तरह कई आदतों को सीख जाते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा डॉग वायरल हो रहा है जिसकी ईमानदारी, क्यूटनेस या बहादुरी के नहीं लोग उसकी एक्टिंग के फिदा हो रहें हैं। दरअसल, इस Viral Video में गोल्डन रिटिवर ब्रीड का क्यूट डॉगी है। डॉगी बेहद आकर्षित कपड़े पहन सामने से आता है। इधर, जिस घर में वह रहता है वहां कोई छोटा बच्चा अपनी छोटी कार से खेल रहा होता है। दिखने में काफी छोटी कंप्यूटर के माउस के साइज की कार डॉगी के एक पैर पर आकर मामूली टच होती है और रुक जाती है। Viral Video का मजेदार हिस्सा तो अब शुरू होता है। कार बेहद धीरे से डॉगी के टच हुई थी। लेकिन डॉगी उसके लगते ही इस तरह एक्टिंग करने लगता है की उसे वह बेहद जोर की लगी है। जिस पैर में कार लगी होती है वह उसे ऊपर उठाकर लंगड़ाकर चलता है। फिर कुछ कदम चलकर फर्श पर लेट जाता है। अब तक करीब 9.4 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। 2800 से अधिक लोगों ने कमेंट किया है। किसी ने डॉगी को क्यूट बताया है तो किसी का कहना है कि उसकी एक्टिंग पर ऑस्कर पुरस्कार भी छोटा पड़ जाएगा। तकरीबन 31 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। 38 हजार से भी अधिक लोग रिट्वीट कर चुके हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---