हाल ही दृश्यम 2 के निर्देशक अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस शिवलिका ओबेरॉय (Abhishek Pathak and Shivleeka Oberoi) ने गोवा में एक-दूसरे को अपना जीवासाथी चुना। ये खबर तेजी से वायरल हो रही है। दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन क्या किसी ने इस बात गौर किया कि दोनों कैसे मिले? कहां मिले? कैसे एक दूसरे के करीब आए? जनते हैं-
जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई। कैसे शिवालिका के दूल्हे बने अभिषेक पाठक?
यकीनन, इनकी कहानी भी फिल्मों की तरह ही है, जिसका खुलासा इनके वेडिंग फोटोग्राफर एपिक स्टोरीज के हिमांशु पटेल (himanshu patel) ने किया है।
और पढ़िए –Skin Care TIPS: बेदाग-ग्लोइंग और निखरी त्वचा का राज है ये चीज, हफ्ते में 2 बार लगाएं फिर देखें कमाल
हिमांशु पटेल अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एपिक स्टोरीज कवर करते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे हिमांशु ने बातों ही बातों में इस बात का जिक्र किया है। असल में हिमांशु ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिवलिका एक बात कह रही हैं कि किसने कहा कि मुझे आप से शादी करनी है। बस इसी चीज को हिमांशु ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
हुआ यूं कि हिमांशु पटेल, शिवलिका और अभिषेक से शादी के बारे में बात करने गए थे। तब हिमांशु ने इस कपल से पूछा कि आप कैसे मिले कैसे और आप हमसे क्या एक्सपेक्ट करते हैं।
इस बात पर शिवलिका ने बताया कि जब खुदा हाफिज के ऑडिशन चल रहे थे और मैंने भी ऑडिशन दिया था। तो उस ऑडिशन में जो स्क्रिप्ट थी, उसकी लाइन कुछ ऐसी थी- किसने कहा कि हमें आपसे शादी करनी है। ये वीडियो अभिषेक देख रहे थे तो उन्होंने झट से कहा कि अब तो मैं इसी से शादी करूंगा।
बस फिर क्या था, आज देखिए हम दोनों एक-दूसरे के प्यार में कैद होकर शादी के बंधन में बंध गए हैं।
और पढ़िए –Hindenburg Effect: नहीं आ रहे अच्छे दिन! एक रिपोर्ट ने दिया ऐसा झटका जो Gautam Adani की कुल संपत्ति हो गई इतनी कम
खास बातचीत के दौरान हिमांशु ने इस बात का जिक्र करते हुआ कहा कि जब वो ये सब बता रही थीं, तो उनकी आंखों में एक अलग सी ही चमक थी। जो इस बात को बयां कर रही थी कि दोनों ने एक-दूसरे को कैसे चुना।
आपको बता दें कि Epic Stories सिर्फ शादी नहीं कवर करती है, बल्कि ये हिमांशु पटेल के द्वारा उन खास लम्हों को और भी खास बनाती है जो आपको जीवनभर याद रहते हैं।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें