Delhi Metro Viral Girls: होली से पहले दो लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ था, दोनों मेट्रो में अश्लील डांस करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगा रही थीं। इस वीडियो के बाद इन लड़कियों का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें ये सड़क पर अश्लील डांस करते हुए स्टंट कर रही थीं। इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था लेकिन इनमें शामिल एक लड़की प्रीति मौर्य की कहानी सामने आई है।
उत्तराखंड की रहने वाली है प्रीति
प्रीति मौर्य उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली है। पिछले दो सालों से प्रीति नोएडा में रह रही है। 22 साल की प्रीति बचपन से ही लोगों के घरों में घरेलू काम करती आई है। इसके बाद उसने रील्स बनानी का शुरू की, थोड़े पैसे मिले तो हौसला बढ़ गया लेकिन इसके बाद फिर उसे लोगों के घरों में काम करना पड़ा।
बचपन में ही मां-बाप का हुआ तलाक
जानकारी के मुताबिक, प्रीति के मां-बाप बचपन में ही अलग हो गए। दोनों ने फिर से शादी कर ली। उसने कहा कि मुझे बाप का प्यार नहीं मिला, सौतेला बाप ठीक व्यवहार नहीं करता था। 12 साल की उम्र में ही एक घर में काम करने की नौकरी मिल गई। बदले में 1500 रुपए मिलते थे, बाद में कमाई 2 हजार हुई और फिर काम बढ़ने के बाद 4000 हजार रुपए भी मिलने लगे। 2 साल पहले नोएडा आ गई।
Just imagine how much outrage would have happened if instead of these girls playing Holi in Delhi Metro, A Muslim had been Offering Namaaz? pic.twitter.com/2gqgdowzsN
---विज्ञापन---— هارون خان (@iamharunkhan) March 23, 2024
नोएडा आने के बाद प्रीति लोगों के घरों में काम करने लगी और आठ से दस हजार रुपए कमाने लगी लेकिन इससे भी उसका खर्च पूरा नहीं होता था। प्रीति घर की सबसे बड़ी लड़की है तो उस पर जिम्मेदारी भी अधिक थी। मां-बाप गरीब हैं। ऐसे में उनकी मदद करनी पड़ती है। प्रीति ने कहा कि लोगों के घरों में काम करने के साथ ही मैं रील बनाने लगी।
पहली बार मिले थे 80 हजार रुपए
रील बनाने की शुरुआत की तो नौकरी भी हाथ से चली गई। प्रीति ने बताया कि एक दिन उसे बहुत रोना आया और फिर निश्चय किया कि अब वह रील्स बनाएगी। प्रीति डांस करना जानती थी तो वह डांस के वीडियो बनाने लगी लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली। एक दिन डांस करने के दौरान वह गिर पड़ी और ये वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद फॉलोअर बढ़ गए और व्यूज भी आने लगे। पहली बार इस तरह 80 हजार रुपए मिले थे।
#HappyHoli from posh society of #Noida
Police’s return gift – Challan of Rs 33K#HoliFestival #Holi #Holifestival2024 pic.twitter.com/VrehxXNsAx
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 25, 2024
इसके बाद उसने झाड़ू पोछा और लोगों के घरों में काम करना छोड़ दिया। हालांकि कुछ दिन बाद ही तकनीकी गलती के कारण उसका यूट्यूब चैनल तीन महीन के लिए बंद हो गया। इसके बाद उसके फिर से बुरे दिन आ गए। उसने फिर से लोगों के घरों में काम करना शुरू कर दिया और रील बनाने का काम भी जारी रखा।
यह भी पढ़ें : सूर्य ग्रहण के दौरान आसमान में दिखी रहस्यमयी चीज, नजारा देख हैरान रह गए लोग
हालांकि उसके वीडियो वायरल नहीं हो रहे थे, तभी उसने मेट्रो में एक वीडियो बनाया, जो खूब वायरल हुआ। नोएडा में सड़क पर वीडियो बनाने के बाद केस दर्ज हो गया। इसके बाद प्रीति ने बताया कि ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग मुझ पर तरह-तरह की टिप्पणी करने लगे। प्रीति का कहना है कि वह रील से अच्छी कमाई करती है और लोगों के घरों में काम भी करती है। इससे उसकी जिंदगी आसानी से चल रही थी लेकिन एक वीडियो वायरल होने के बाद सबकुछ बदल सा गया।