---विज्ञापन---

गिरफ्तार लड़की को रील से मिले थे हजारों रुपये, झाड़ू-पोछा करते-करते कैसे बन गई सोशल मीडिया सेंसेशन

Delhi Metro Viral Girls : एक वायरल वीडियो में प्रीति मौर्य मेट्रो में गुलाल खेलती दिखाई दी थीं, जबकि दूसरे वीडियो में वह स्कूटी पर खड़ी हो स्टंट करती दिखाई दी थीं। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया था, फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 9, 2024 18:08
Share :
Noida Viral Girls

Delhi Metro Viral Girls: होली से पहले दो लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ था, दोनों मेट्रो में अश्लील डांस करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगा रही थीं। इस वीडियो के बाद इन लड़कियों का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें ये सड़क पर अश्लील डांस करते हुए स्टंट कर रही थीं। इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था लेकिन इनमें शामिल एक लड़की प्रीति मौर्य की कहानी सामने आई है।

उत्तराखंड की रहने वाली है प्रीति 

प्रीति मौर्य उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली है। पिछले दो सालों से प्रीति नोएडा में रह रही है। 22 साल की प्रीति बचपन से ही लोगों के घरों में घरेलू काम करती आई है। इसके बाद उसने रील्स बनानी का शुरू की, थोड़े पैसे मिले तो हौसला बढ़ गया लेकिन इसके बाद फिर उसे लोगों के घरों में काम करना पड़ा।

---विज्ञापन---

बचपन में ही मां-बाप का हुआ तलाक

जानकारी के मुताबिक, प्रीति के मां-बाप बचपन में ही अलग हो गए। दोनों ने फिर से शादी कर ली। उसने कहा कि मुझे बाप का प्यार नहीं मिला, सौतेला बाप ठीक व्यवहार नहीं करता था। 12 साल की उम्र में ही एक घर में काम करने की नौकरी मिल गई। बदले में 1500 रुपए मिलते थे, बाद में कमाई 2 हजार हुई और फिर काम बढ़ने के बाद 4000 हजार रुपए भी मिलने लगे। 2 साल पहले नोएडा आ गई।

नोएडा आने के बाद प्रीति लोगों के घरों में काम करने लगी और आठ से दस हजार रुपए कमाने लगी लेकिन इससे भी उसका खर्च पूरा नहीं होता था। प्रीति घर की सबसे बड़ी लड़की है तो उस पर जिम्मेदारी भी अधिक थी। मां-बाप गरीब हैं। ऐसे में उनकी मदद करनी पड़ती है। प्रीति ने कहा कि लोगों के घरों में काम करने के साथ ही मैं रील बनाने लगी।

पहली बार मिले थे 80 हजार रुपए 

रील बनाने की शुरुआत की तो नौकरी भी हाथ से चली गई। प्रीति ने बताया कि एक दिन उसे बहुत रोना आया और फिर निश्चय किया कि अब वह रील्स बनाएगी। प्रीति डांस करना जानती थी तो वह डांस के वीडियो बनाने लगी लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली। एक दिन डांस करने के दौरान वह गिर पड़ी और ये वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद फॉलोअर बढ़ गए और व्यूज भी आने लगे। पहली बार इस तरह 80 हजार रुपए मिले थे।


इसके बाद उसने झाड़ू पोछा और लोगों के घरों में काम करना छोड़ दिया। हालांकि कुछ दिन बाद ही तकनीकी गलती के कारण उसका यूट्यूब चैनल तीन महीन के लिए बंद हो गया। इसके बाद उसके फिर से बुरे दिन आ गए। उसने फिर से लोगों के घरों में काम करना शुरू कर दिया और रील बनाने का काम भी जारी रखा।

यह भी पढ़ें : सूर्य ग्रहण के दौरान आसमान में दिखी रहस्यमयी चीज, नजारा देख हैरान रह गए लोग

हालांकि उसके वीडियो वायरल नहीं हो रहे थे, तभी उसने मेट्रो में एक वीडियो बनाया, जो खूब वायरल हुआ। नोएडा में सड़क पर वीडियो बनाने के बाद केस दर्ज हो गया। इसके बाद प्रीति ने बताया कि ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग मुझ पर तरह-तरह की टिप्पणी करने लगे। प्रीति का कहना है कि वह रील से अच्छी कमाई करती है और लोगों के घरों में काम भी करती है। इससे उसकी जिंदगी आसानी से चल रही थी लेकिन एक वीडियो वायरल होने के बाद सबकुछ बदल सा गया।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 09, 2024 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें