Delhi Metro Dance Video news in hindi: दिल्ली मेट्रो के अंदर डांस की रील्स और वीडियो अकसर वायरल होती हैं। इस बार एक लड़की ने चलती मेट्रो में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के गाने पर जबरदस्त डांस किया है। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। नेटिजन्स इस वीडियो को बार-बार देख व शेयर कर रहे हैं। वीडियो में लड़की अकेली डांस करते दिख रही है। उसके आसपास लोग बैठे नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में लड़की शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें के गाने ‘आंखें खुली हों या हो बंद, दीदार उनका होता है, कैसे कहूं मैं ओ यारा ये प्यार कैसे होता है तू रु रु रु रु’ पर डांस करते नजर आ रही है।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आ चुके हैं 3800 से अधिक लाइक
इस वीडियो पर अब तक 3800 से अधिक लाइक आ चुके हैं। कमेंट में लोग लड़की के डांस पर मिलाजुला रिस्पांस कर रहे हैं। लड़की ने भी वीडियो पर गाने के बोल के साथ बेहद परफेक्ट हावभाव दिए हैं। जींस-टीशर्ट और शॉर्ट जैकेट डाले लड़की मेट्रो के कोच में है। वीडियो में मेट्रो पहले किसी स्टेशन पर रुके हुए दिखती है फिर चलने लगती है। चंद सेकंड की वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लड़की ने सफेद रंग के जूते और काले रंग की टीशर्ट डाली हुई है। वीडियो में आसपास बैठे कुछ लोग डांस देख रहे हैं तो किसी का उस पर ध्यान ही नहीं है। बता दें आए दिन मेट्रो के अंदर से डांस की वीडियो सामने आती है। नेटिजन्स वीडियो को बार-बार शेयर कर रहें हैं।