TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

मूसलाधार बारिश में फंसे Wolverine और Deadpool, लोग बोले ‘यह मुंबई है, आपका अमेरिका नहीं’

Deadpool & Wolverine Viral Video: मुंबई में बारिश का कहर! सड़कें बनीं तालाब, स्कूल बंद! पर ये कैसा! डेडपूल और वूल्वरिन का वीडियो हुआ वायरल, साथ बैठ कर रहें है बस का इंतजार! जानें पूरा माजरा।

Photo From Google
Deadpool & Wolverine Viral Video: मुंबई में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इतनी तेज बारिश की वजह से शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। पनवेल, ठाणे, मानखुर्द, विरार, नालासोपारा और दादर जैसे इलाकों में तो हालात और भी ज्यादा खराब हैं। कुछ जगहों पर तो बाढ़ का सा माहौल बन गया है। इस बारिश का स्कूलों और लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है, स्कूल बंद कर दिए गए हैं और ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इन सबके बीच एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो फेमस सुपरहीरो डेडपूल और वूल्वरिन मुंबई की बारिश में बस का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में क्या था ? : 

  • मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है।
  • इस बीच डेडपूल और वूल्वरिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
  • वीडियो में वे तेज बारिश के बाद बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते नजर आ रहें हैं ।

लोग क्या कह रहे हैं:

---विज्ञापन---

[caption id="attachment_794817" align="aligncenter" ] Photo From Google[/caption]
  • लोग वीडियो को मजेदार बता रहे हैं।
  • वे कह रहे हैं कि सुपरहीरो की Super Powers भी मुंबई की बारिश नहीं रोक सकतीं।
यह भी पढ़े : Rail Neer Scam: सावधान!क्या आप भी तो नहीं पी रहे नकली पानी? Pantry Manager की बदतमीजीदेख भड़क उठे लोग

वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी :

---विज्ञापन---

  • वीडियो ट्विटर पर @SmritiSharma_ से शेयर किया गया है।
  • वीडियो की अब तक 50000 से ज्यादा लोग देख चुके है।
यह है वो वायरल वीडियो :


Topics:

---विज्ञापन---