TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Dancing Dadi: आशा भोसले के ‘झुमका गिरा रे’ गाने पर बुजुर्ग महिला ने किया डांस, मूव्स और एक्सप्रेशंस जीत लेंगे आपका दिल

Dancing Dadi: सोशल मीडिया पर लोग लाइक्स पाने के लिए कुछ ना कुछ अलग पेश करते हैं। वे कंटेंट ऐसा बनाते हैं, जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा और बार बार देखें। इसी कारण वे बाकियों से अलग कुछ शेयर करने में विश्वास रखते हैं। जैसे अब डांस के करोड़ों वीडियो वायरल होते होंगे, लेकिन डांस […]

Dancing Dadi: सोशल मीडिया पर लोग लाइक्स पाने के लिए कुछ ना कुछ अलग पेश करते हैं। वे कंटेंट ऐसा बनाते हैं, जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा और बार बार देखें। इसी कारण वे बाकियों से अलग कुछ शेयर करने में विश्वास रखते हैं। जैसे अब डांस के करोड़ों वीडियो वायरल होते होंगे, लेकिन डांस भी अगर कोई बुजुर्ग महिला करे तो बाद अलग होती है। एक नई मूवी आने वाली है। फिल्म का नाम है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। रिलीज होने से पहले आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत करण जौहर निर्देशित फिल्म का एक नया गाना आया है। इसका नाम What Jhumka? है। जहां यह गाना लोकप्रियता हासिल कर रहा है। वहीं, झुमके से ही जुड़े रवि बाला शर्मा नाम की महिला, जिन्हें 'डांसिंग दादी' के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने हाल ही में आशा भोसले के सदाबहार गाने 'झुमका गिरा रे' पर एक डांस वीडियो शेयर कर दिया है। डांसिंग दादी इंटरनेट पर वायरल महिला हैं। उनकी ताजा वीडियो में वह सदाबहार गाने पर खूबसूरत एक्सप्रेशंस के साथ शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। उनके खूबसूरत डांस स्टेप्स देखने में आनंददायक हैं। एक उपयोगकर्ता ने उनके नृत्य वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत सुंदर'। इसके अलावा तमाम लोगों ने और कमेंट किए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---