TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Dadi Viral video: बूढ़ी दादी ने दादा को valentine पर बोल दिया I love you, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो

Dadi Viral video: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती। यह सच भी है। प्यार ऐसा जज्बात है कि वह कभी भी किसी के लिए उठ सकता है। ऐसे ही एक प्यारा वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो में बूढ़ी दादी अपने ‘प्यार’ यानी दादा को  I love you कह […]

dadi viral video
Dadi Viral video: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती। यह सच भी है। प्यार ऐसा जज्बात है कि वह कभी भी किसी के लिए उठ सकता है। ऐसे ही एक प्यारा वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो में बूढ़ी दादी अपने 'प्यार' यानी दादा को  I love you कह रही है।

दादी ने किया प्रपोज तो दादा के उड़ गए होश

Viral video में दादी के बच्चे भी उनका साथ देते नजर आ रहे हैं। एक महिला दादी को आई लव यू बोलने के लिए कहती सुनाई पड़ रही है। वहीं, एक युवक इसका वीडियो बना रहा है। उधर, दादा को इस बात का अंदेशा नहीं था कि दादी इतना सालों बाद उन्हें इस तरह फिर प्रपोज करेगी। वीडियो में दादी के हाथ में छोटा सा फूल है। दादी आई लव यू कहते हुए फूल को दादा की तरफ बढ़ाती है। लेकिन दादा को इससे शर्म आ जाती है और प्यार में वह दादी को झटक देता है। और पढ़िए –MP कांग्रेस ने कमलनाथ को लेकर दिया बड़ा संकेत, CM फेस पर किया ट्वीट

नेटिजन्स हुए वीडियो के फैन

इस वीडियो पर 32.9 मिलियन व्यू आ चुके हैं। वीडियो पर अब तक करीब 2 मिलियन लोग लाइक दे चुके हैं। नेटिजन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है। बार-बार यूजर्स इस वीडियो को देख व शेयर कर रहे हैं। 6 हजार से अधिक लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं। कमेंट में लोग दादा-दादी की इस जोड़ी को काफी प्यार दे रहे हैं। कमेंट में किसी ने कहा प्यार की कोई उम्र नहीं हाेती तो कोई दादी के खुशमिजाज स्वभाव की तारीफ कर रहा है। और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---