---विज्ञापन---

Viral Video: बर्फ पड़ी तो लोगों ने पी थोड़ी…, दादी को चढ़ गई, करने लगी यह काम, देखें वीडियो

Viral Video: पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देश-विदेश में कई जगह बर्फ पड़ रही है। ऐसे में लोग ठंड को दूर भगाने के लिए अपने-अपने उपायों को अपना रहे हैं। कोई अलाव जला रहा है तो कोई बर्फ में डांस कर रहा है। ऐसे ही एक दादी को बर्फ पड़ने पर […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 9, 2023 16:30
Share :
दादी डांस

Viral Video: पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देश-विदेश में कई जगह बर्फ पड़ रही है। ऐसे में लोग ठंड को दूर भगाने के लिए अपने-अपने उपायों को अपना रहे हैं। कोई अलाव जला रहा है तो कोई बर्फ में डांस कर रहा है। ऐसे ही एक दादी को बर्फ पड़ने पर जब ठंड लगी तो वह पंजाबी गाने पर थिरकने लगी। देखें वीडीयो…

बब्बू मान के हिट पंजाबी सॉन्ग पर किया डांस

दादी की यह इंस्टाग्राम रील जमकर वायरल हो रही है। इस Viral Video में दादी किसी बर्फ वाली जगह पर है। एक बानगी देखने पर यह विदेश का कोई शहर लग रहा है। दादी बब्बू मान के सॉन्ग ‘Loka Ne Peeti Tupka Tupka, Main Ta Peeti Baate Naal, चढ़ गई ओए…, पर डांस करती नजर आ रही है। गानें के बोल के साथ दादी बेहद गजब के चेहरे के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स कर रही हैं।

वीडियो पर अब तक करीब 2.7m व्यू हो चुके हैं

दादी पूरी एनर्जी के साथ डांस स्टेप करती नजर आ रही है। नेटिजन्स दादी के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है। दादी की इस वीडियो पर अब तक करीब 2.7m व्यू हो चुके हैं। वीडियो को अब तक करीब 182k लोग लाइक कर चुके हैं। तकरीबन 1020 लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। कमेंट में लोग दादी की उम्र में उन जैसा जिंदादिल बने रहने की कामना कर रहे हैं। यूजर्स दादी के डांस की तारीफ कर रहे है। बार-बार वीडियो को देख एन्जॉय कर रहे है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 09, 2023 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें