TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

अस्पताल के बेड पर दादी ने सुलगा ली बीड़ी, आगे क्या हुआ खुद देखिए

Dadi smoked beedi on hospital bed Video Viral : अस्पताल के बेड पर बैठकर बीड़ी पीती दादी का वीडियो वायरल हो रहा है, देखिए आगे क्या हुआ

पटना वायरल वीडियो
Dadi smoked beedi on hospital bed Video Viral : बीमारियों के इलाज के लिए लोग अस्पताल जाते हैं, भर्ती होते हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज होता है। कुछ लोग नशे या बीड़ी सिगरेट के आदी होते हैं। ऐसे लोग अस्पताल में रहने के दौरान परेशान हो जाते हैं लेकिन एक दादी ने अस्पताल के बेड पर बीड़ी सुलगा ली। सोशल मीडिया पर अस्पताल में भर्ती एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां कई लोग मौजूद हैं लेकिन दादी को बीड़ी की तलब सही नहीं गई और उन्होंने अस्पताल के बेड पर ही अपनी बीड़ी सुलगा ली। वहां मौजूद लोग कह रहे हैं कि जल्दी डॉक्टर को बुलाओ। दादी से लोगों ने पूछा कि लोग डॉक्टर को बुला रहे हैं तो क्या करेंगी? इस पर दादी ने कहा कि बाहर फेंक देंगे। इस दौरान दादी लगातार बीड़ी पीती रहीं। जब तक डॉक्टर आते तब तक दादी बीड़ी बुझा चुकी थीं। यह भी पढ़ें : बिकनी पर बैन के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, कपड़े उताकर सारे पहुंचे समंदर किनारे, देखें वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि दादी को अस्पताल में क्यों कैद करके रखे हो भाई? इन्हें इलाज की जरूरत ही नहीं है। एक ने लिखा कि दादी को ऐसे ही खुश रहने देना चाहिए। यह भी पढ़ें : एक बाइक को समझ लिया कार, बैठ गए लोग चार, यूजर्स बोले-परिवार कैसे जान देने को तैयार? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भगवान खुद सोच रहे होंगे कि मैं ऐसे मरीजों का क्या करूं? एक ने लिखा कि मरीजों को भरोसा हो जाता है कि हम डॉक्टर के पास हैं, सब ठीक हो जाएगा। एक अन्य ने लिखा कि दादी को तसल्ली है कि वह डॉक्टर के पास हैं, इसलिए इत्मीनान से बीड़ी पी रही हैं।


Topics: