TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

CWG 2022: Cycling में टीम इंडिया का जलवा, क्या मेडल होगा पक्का?

नई दिल्ली: भारत की पुरुष टीम ने साइक्लिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने 4000 मीटर पर्स्यूट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। टीम इंडिया 4:12.865 के समय के साथ पहले स्थान पर रही है। बाकी टीमों को अभी अपने राउंड पूरे करने हैं। क्वालीफाइंग इवेंट में […]

नई दिल्ली: भारत की पुरुष टीम ने साइक्लिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने 4000 मीटर पर्स्यूट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। टीम इंडिया 4:12.865 के समय के साथ पहले स्थान पर रही है। बाकी टीमों को अभी अपने राउंड पूरे करने हैं। क्वालीफाइंग इवेंट में शीर्ष -2 सबसे तेज टीमें स्वर्ण के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। तीसरी और चौथी सबसे तेज टीमें कांस्य के लिए खेलेंगी। वहीं भारत पुरुषों की 400 मीटर टीम पर्स्यूट क्वालीफाइंग स्पर्धा में छठे स्थान पर रहा। वे पदक की दौड़ में प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गए हैं। शीर्ष दो टीमें, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेंगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया और वेल्स कांस्य के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। दूसरे संस्करण के बाद से ही हिस्सा 1934 में दूसरे संस्करण के बाद से साइक्लिंग राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा रहा है और तब से हर संस्करण में दिखाई दिया है। साइक्लिंग ट्रैक और पैरा ट्रैक के तहत ली वैली वेलोपार्क के इनडोर साइक्लिंग सेंटर में 29 जुलाई से 1 अगस्त तक स्प्रिंट/पैरा-स्पोर्ट टेंडेम स्प्रिंट, टाइम ट्रायल, इंडिविजुअल पर्स्यूट, स्क्रैच रेस, पॉइंट्स रेस, टीम स्प्रिंट और कीरिन जैसे कार्यक्रम होंगे। विश्वजीत सिंह पुरुषों की 4000 मीटर पर्स्यूट में पुरुषों की 4000 मीटर इंडिविजुअल पर्स्यूट, पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच रेस में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं 4 हजार मीटर में नमन कपिल, वेंकप्पा शिवप्पा केंगालुगुट्टी, दिनेश कुमार और अनंत नारायणन हिस्सा ले रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---