---विज्ञापन---

#RamMandirPranPrathistha : वायरल हुई कांग्रेस नेता की तस्वीर; लोग बोले- क्या घर वापसी की तैयारी है?

#RamMandirPranPrathistha : अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कई पार्टी और नेताओं ने खुद को अलग कर लिया, इसके बावजूद कांग्रेस के एक नेता कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 22, 2024 18:14
Share :
Acharya Pramod Ayodhya

#RamMandirPranPrathistha : अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जहां 7000 से अधिक मेहमान शामिल हुए, वहीं कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने दूरी बनाए रखी। इसे राजनीतिक कार्यक्रम कहकर कई पार्टियों ने शामिल होने से इंकार कर दिया। वहीं पार्टी द्वारा इनकार किए जाने के बाद भी कांग्रेस के एक नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर लिया। इस कार्यक्रम से पहले ही कई कांग्रेसी अयोध्या पहुंचे और भगवान के दर्शन किए। हालांकि 22 जनवरी के इस कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया गया। पार्टी का कहना है कि तमाम नेता कार्यक्रम के बाद अयोध्या जाकर भगवान राम का दर्शन करेंगे।

---विज्ञापन---

हालांकि पार्टी लाइन से हटकर बयान देने वाले और पार्टी के फैसले पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद अयोध्या पहुंचे और इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मंदिर के सामने खड़े आचार्य प्रमोद ने अपनी फोटो शेयर कर लिखा है कि श्री राम जन्म भूमि मंदिर का “मनोरम” दृश्य और दर्शन।

सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आचार्य श्री उधर राहुल गांधी जी एक मंदिर में दर्शन करने के लिए धरने पर बैठे हैं और आप मंदिर परिसर में खड़े मुस्कुरा रहे हैं। क्या कहें अब? एक ने लिखा कि घर वापसी कर लीजिए आचार्य जी । जो श्री राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। एक ने लिखा कि पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रहे हो आचार्य जी । एक अन्य ने लिखा कि आचार्य जी, अब तो आप एंटी कांग्रेसी हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : भगवान राम की प्रतिष्ठा होते ही गले लगकर खूब रोईं ये तीन साध्वी; देखिए वीडियो

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कांग्रेस से कोई और नेता नहीं गया लेकिन आप पहुंच गए मिली भगत है क्या? एक ने लिखा कि बस इतनी सी तो बात है कि देशवासियों की खुशी में शामिल होना है। प्रभु श्रीराम लला ५०० साल बाद अपने स्थान पधार रहे हैं। आपके पार्टी के नेताओं और विपक्षी दलों ने बात का बतंगड़ बना रखा है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 22, 2024 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें