College Student impress Crush dance on Chaiyya chaiyya song: सोशल मीडिया पर एक कॉलेज के स्टूडेंट का छैया-छैया गाने पर डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह शख्स अपनी क्रश को इंप्रेस करने के लिए डांस से ऑडिटोरियम में धमाल मचा देता है। उसका डांस देखकर वहां पर मौजूद लोग उसके फैंस हो जाते हैं, साथ ही ऑडिटोरियम भी तालियों से गूंज उठता है। इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा।
एक यूजर ने कमेंट किया कि मैं आपके मूव्स का दीवाना हो गया, हालांकि जब आपने शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज दिया तो भीड़ ने म्यूजिक से ज्यादा तेज चीख नहीं निकाली। वहीं, दूसरे ने कहा कि भाई ने अपने क्रश को तो छोड़िए, पूरी ऑडियंस को इंप्रेस कर दिया। इसके साथ ही तीसरे ने लिखा कि छैया-छैया गाने पर शख्स ने अब तक का सबसे अच्छा डांस किया है, मैं इनका फैंस हो गया। बता दें कि यह गाना शाहरुख खान की दिल से फिल्म का है। यह फिल्म 1998 में आई थी। जिसमें किंग खान और मलायका अरोड़ा ने चलती ट्रेन के ऊपर डांस किया था।