TrendingParis OlympicsBigg Boss OTT 3Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

“चिन टपाक डम डम” इंस्टाग्राम पर खूब ट्रेंड कर रहा है ये ऑडियो, जानें किस खजाने से जुड़ा है ‘राज’

हाल में इंस्टाग्राम पर एक रील ऑडियो वायरल हुआ है- 'चिन टपाक डम डम'. इस ऑडियो पर ढेरों रील और अब मीम भी बनने लगे हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आखिरये अजीब सा ऑडियो है क्या और आया कहां से?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 2, 2024 18:01
Share :

“चिन टपाक डम डम” – ये चार छोटे से शब्द आजकल हर उम्र के लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं। ये कोई जादुई मंत्र नहीं है, बल्कि एक कार्टून डायलॉग है, जिसने इंटरनेट सेंसेशन बनकर रह गया है। इस डायलॉग की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि इसे अब एक कल्चरल फेनोमेना मान लिया गया है।

कहां से आया ये डायलॉग?

ये डायलॉग दरअसल बच्चों के पसंदीदा कार्टून शो “छोटा भीम” से लिया गया है। इस शो में एक विलेन है जिसका नाम ताकिया है। ये डायलॉग इसी किरदार का है। ताकिया जब भी कोई जादुई शक्ति दिखाने की कोशिश करता है, तो ये शब्द उसके मुंह से निकल ही जाते हैं। शायद ही कोई होगा जिसने इस डायलॉग को न सुना हो। इसकी मजेदार और अजीबोगरीब शब्दों ने इसे लोगों के दिलों में जगह दिला दी है। सोशल मीडिया पर तो इस डायलॉग का बोलबाला है। ये मीम्स, रिंगटोन, स्टिकर, और हर तरह के मजेदार कंटेंट में इस्तेमाल हो रहा है।

यह भी पढ़े: शराब का नशा है साहब! सीट पर बैठकर नहीं लटककर चलाई कार; फिर जो हुआ जान लीजिए

क्या है “चिन टपाक डम डम” की पॉपुलैरिटी का राज ?

“चिन टपाक डम डम” की पॉपुलैरिटी का राज सिर्फ इसकी सरलता और Memorability में नहीं है। इसमें एक निश्चित रहस्य भी है। ये तीन शब्द एक साथ बोलने पर एक अनोखी ध्वनि पैदा करते हैं, जो कानों को भी अच्छी लगती है। इसके अलावा, आपको बता दें इस डायलॉग का कोई अर्थ नहीं है,जिससे लोग इसे बस अपनी मनमर्जी से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं।

“चिन टपाक डम डम” की पॉपुलैरिटी ने हमें दिखाया है कि कैसे एक छोटी सी चीज भी इंटरनेट के जमाने में एक बड़ी सनसनी बन सकती है। यह एक उदाहरण है कि कैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक विचार को लाखों लोगों तक पहुंचाने में कितनी भूमिका निभा सकते हैं।

यहीं से चालू  हुआ था ट्रेंड :

Relatives at 3 am :

इंटरनेट पर क्या चल रहा है? 

SOURCES
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 02, 2024 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version