TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

बच्चों की देखभाल करने वाली आया के नवाबी ठाठ; सोशल मीडिया पर खुद ही बताई लंदन टूर की बात

Women Servant Luxury Life: कनाडा की एक घरेलू नौकरानी इन दिनों खासी चर्चा में है, जो घर पर सिर्फ बच्चों की देखभाल के लिए रखी गई थी और इस रईस परिवार के साथ एकदम इनके सदस्य की तरह पूरे नवाबी ठाठ ले रही है।

आम तौर पर घरेलू नौकरानी की सैलरी मामूली होती है, लेकिन बहुत सी जगह ऐसा नहीं है। भारत में लंबे अर्से से एक बात प्रचलित है कि अमेरिकी और यूरोपियन देशों में तो झाड़ू-पोंछे वाली नौकरानियां भी गाड़ियों में चलती हैं। हाल ही में कनाडा की ऐसी ही एक महिला की कहानी सोशल मीडिया पर खासी चर्चा में है, जो काम से सिर्फ एक आया है और बावजूद इसके लंदन टूर कर आई है। कहा जा रहा है कि उसने ये कहानी खुद ही वायरल की है।
  • कनाडा के प्रिंस एडवर्ड आइलैंड की रहने वाली 24 वर्षीय सैमी विलियम्स है रईस नौकरानी
इन दिनों अपने लाइफस्टाइल के कारण लोगों के बीच काफी चर्चा में चल रही यह नौकरानी कनाडा के प्रिंस एडवर्ड आइलैंड की 24 वर्षीय सैमी विलियम्स है। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमी विलियम्स ने न्यूयॉर्क सिटी में एक आया के तौर पर काम करना शुरू किया। इस नौकरी में विदेश से आए व्यक्ति के घर की देखभाल करनी होती है। जिस परिवार में सैमी काम करता है, वह परिवार बहुत अमीर है और उन्हें सैमी का काम बहुत पसंद है, इसीलिए जब भी ये लोग घर से बाहर जाते हैं तो सैमी को भी अपने साथ ले जाते हैं। यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने हरियाणा में रोपा था धान, 114 दिन बाद छत्तीसगढ़ में काटा; देखें Video सैमी ने बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह 2 हफ्ते के लिए लंदन और पेरिस गई थी। इतना ही नहीं, वह हैम्पटन, मियामी और न्यूयॉर्क भी जा चुकी हैं। इसी तरह सैमी ने भी अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद सोचा था कि वह कोई अच्छी नौकरी ढूंढेगी, लेकिन अब उसे यह नौकरी इतनी पसंद है कि उसने इसे फुलटाइम कर लिया है।


Topics:

---विज्ञापन---