TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Chachaji Ka Video: चाचाजी खुद को जवान समझने की गलती कर बैठे, फिर जो हुआ यकीन नहीं होगा

सोशल मीडिया पर हर-रोज हजारों वीडियो अपलोड किए जाते हैं। कुछ वीडियो बेहद फनी और मजेदार होते हैं। अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो एक चाचाजी से जुड़ा है जो एक शख्स की बातों में आकर खुद को जवान समझने की गलती कर बैठे। उसके बाद वो ऐसा कुछ […]

सोशल मीडिया पर हर-रोज हजारों वीडियो अपलोड किए जाते हैं। कुछ वीडियो बेहद फनी और मजेदार होते हैं। अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो एक चाचाजी से जुड़ा है जो एक शख्स की बातों में आकर खुद को जवान समझने की गलती कर बैठे। उसके बाद वो ऐसा कुछ करते हैं कि आप पेट पकड़कर हंसेंगे। सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग चाचाजी जंगल में आराम से चारपाई पर बैठे हैं। चारपाई के चारों कोनों को पेड़ से बाधा गया है और ये हवा किसी झूले की तरह हिलढुल रही है। इसी चारपाई पर आराम से चाचाजी बैठे हैं। मजेदार है कि तभी एक शख्स उनके पास पहुंचा और तेज-तेज झूलने के लिए कहा। चाचाजी भी शख्स का इरादा नहीं समझ पाए और उसके कहे तेज-तेज झूलने लगे। दरअसल चारपाई पर बैठे बुजुर्ग इसे तेज-तेज हिला रहे थे कि तभी शख्स ने उन्हें एक हाथ छोड़ने का चैलेंज कर दिया। देख सकते हैं कि शख्स की आवाज सुनते ही चाचाजी ने तुरंत अपना एक हाथ छोड़ दिया। ऐसा करती है बेचारे धड़ाम से जमीन पर जा गिरे। दरअसल चारपाई पर बैठे बुजुर्ग इसे तेज-तेज हिला रहे थे कि तभी शख्स ने उन्हें एक हाथ छोड़ने का चैलेंज कर दिया। देख सकते हैं कि शख्स की आवाज सुनते ही चाचाजी ने तुरंत अपना एक हाथ छोड़ दिया। ऐसा करती है बेचारे धड़ाम से जमीन पर जा गिरे।  


Topics:

---विज्ञापन---