Word Puzzle: आपने सुना होगा कि मर्द को कभी दर्द नहीं होता, लेकिन ऐसा नहीं है, मजाक में या डायलॉग के लिए लोग कुछ भी बोल देते हैं। ये सब छोड़िए, चलिए काम की बात करते हैं। दिमाग को स्वस्थ और एक्टिव रखना बहुत जरूरी है और ये सब सिर्फ रील्स देखने से नहीं होता है। इसके लिए आपको कुछ दिमागी सवालों का जवाब भी खोजना पड़ता है। एक ऐसा ही सवाल आपके लिए लेकर आए, जिसका जवाब देने के लिए दिमाग लगाने की जरूरत पड़ने वाली है।
नीचे एक फोटो दी गई गई है, इस फोटो में मर्द, मर्द, मर्द ... ही लिखा हुआ दिखाई दे रहा है! लेकिन ठहरिए जनाब, बहुतों को यही कंफ्यूजन है। इसी फोटो में मर्द की जगह दर्द छुपा हुआ है। खोजने की कोशिश कीजिए कि मर्द के बीच कहां दर्द है! चलिए शुरू कीजिये लेकिन ध्यान रहे, इसके लिए आपको चीटिंग करके की कोई जरूरत नहीं है।
चलिए अब मर्द के बीच में छुपे दर्द को खोजिए
इसका जवाब खोजने के लिए आपकी नजर बाज की नजर होनी चाहिए। अगर आपका दिमाग एक्टिव है और आपके पास बाज जैसी नजर है तो सवाल का जवाब चुटकियों में मिल जाएगा, वरना आप इसका जवाब खोजने में काफी समय लगा देंगे।