Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Brain Teaser : बहुत आती है गणित? इस सवाल का जवाब देकर दिखाओ

Brain Teaser : क्या आप ब्रेन टीजर का जवाब खोजने में दिलचस्पी रखते हैं? हम आपको आसान से देखने वाले ब्रेन टीजर लेकर आए हैं, जिसका जवाब देने में अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो गई।

Brain Teaser : शायद कोई ऐसा हो, जिसे ब्रेन टीजर पसंद ना आता हो। वो भी तब जब इसमें गणित शामिल हो। अगर आप इसमें दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए हम एक ऐसा ब्रेन टीजर लेकर आए हैं जो आपको हैरान कर देगा। अगर आप खुद को एक्सपर्ट मानते हैं तो आप इस ब्रेन टीजर का जवाब बताएं। इस ब्रेन टीजर को @Brainy_Bits_Hub नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है। दिखने में ये ब्रेज टीजर बेहद आसान नजर आता है लेकिन ये उतना आसान है नहीं। इसमें लिखा हुआ है कि "A + A = 2", जिसका सीधा अर्थ है कि दो A को जोड़ने पर 2 मिलता है। "B + B का जवाब 4 होता है तो A+Bx2 कितना होगा? इसका देने में अच्छे-अच्छे फेल हो गए। यहां आप इस पहेली को देख सकते हैं। अगर आपके पास सही जवाब तो कमेंट करके जवाब जरूर दें।

ये रही पहेली

इसी तरह एक और पहेली है. जिसमें A+A=20, B+B=30, C+C=40 हो तो A+B+C=? । ये बेहद आसान दिखाई दे रही है लेकिन इसका जवाब बड़े-बड़े लोग परेशान हो गए। क्या आप इसका जवाब बता सकते हैं?

ये रही पहेली

पहली पहेली पर आए जवाब

सोशल मीडिया पर अधिकतर लोगों ने बताया कि अगर A + A = 2 और B + B=4 है तो A+Bx2=5 होगा। इस पर आपका क्या जवाब आया, कमेंट जरूर करें। पहली पहेली A =1, B = 2 है। इस तरह A+Bx2=5 सही जवाब है। यह भी पढ़ें :IPS के हाथ लगा नाबालिग कार चालक, गुस्से की भी बनवा ली रील! जमकर लगाई फटकार

दूसरी पहेली पर आए जवाब

अधिकतर लोगों का मानना है कि A+A=20, B+B=30, C+C=40 है तो A+B+C=45 होगा। क्या आपका भी जवाब यही आया है? इस पहली में A=10, B = 15 और C = 20 है। इस तरह A+B+C का सही जवाब 45 होगा।


Topics:

---विज्ञापन---