TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

इलेक्ट्रिक मैन से मिलिए, जो बिजली की नंगी तारों को मुंह में लेकर शरीर से गुजार लेता है करंट

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला, जिसमें एक शख्स बिजली के तार को अपने मुंह में डालता है। शख्स के पूरे शरीर में करंट फैल गई, लेकिन शख्स को कुछ नहीं हुआ। वीडियो देख लोगों के मन में एक ही सवाल है, ये हुआ तो हुआ कैसे?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: May 24, 2024 17:33
Share :

Viral Video: बिजली हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, जिसके न होने से हमें कई समस्याएं का सामना करना पड़ता है, हालांकि बिजली से कई बार दुर्घटनाएं हो जाती है। कई लोग तो जानबूझकर बिजली से खिलवाड़ करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिजली के तार को अपने मुंह में डालता दिखाई दे रहा है।

शख्स ने मुंह में डाला बिजली का तार

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बिजली के तार को हाथ में लेकर खड़ा है। इसके बाद एक-एक कर दो तार को अपने मुंह में डालता है। तार बोर्ड से जुड़ा हुआ है और बोर्ड में पावर दिखाई दे रहा है। शख्स को करंट बिलकुल नहीं लगता है और हंसता रहता है। एक शख्स ने अपने हाथ में टेस्टर लिए आता है और उसके शरीर को चेक करके दिखता है कि करंट आ रहा है या नहीं।

टेस्टर को देखने पर साफ पता चल रहा है कि शख्स के शरीर में करंट दौड़ रहा है लेकिन ये सब किया कैसा गया, ये पता नहीं। हो सकता है कि इसके पीछे कोई कलाकारी हो या कोई ट्रिक हो लेकिन इस वीडियो देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं।

इस वीडियो को rajumala88 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लगभग 2 लाख लोगों ने देखा। वीडियो देख लोग तरह-तरह के  कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि भाई को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि जिंदगी की सवाल है।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार के गंगा घाट की ऐसी हालत? इतनी गंदी दिख रही हरकी पैड़ी, भक्त शर्म कर लें थोड़ी

एक एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसा खेल मत खेलों भाई, जिंदगी बहुत अनमोल है। दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे वीडियो मत बनाया करों भाई, मेरा दोस्त भी टेस्ट कर रहा था, अब हॉस्पिटल में है। एक ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि आज यमराज छुट्टी पर हैं। एक अन्य ने लिखा कि एक फेक टेस्टर आता है, जिसमें अपने आप लाइट जल जाती है। एक ने लिखा कि भाई चप्पल निकालकर चेक करो। एक अन्य ने लिखा कि मीटर में लाइट नहीं है, ये टेस्टर ही नकली है।

First published on: May 24, 2024 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version