---विज्ञापन---

घुटने पर बैठ लड़की को किया प्रपोज, फिर बैंक के सामने ही हो गए ‘शुरू’

Valentine Propose And Kiss Day : ICICI बैंक के सामने खड़े होकर लड़के ने लड़की को प्रपोज किया और सड़क पर ही किस भी किया। वीडियो वायरल हो गया।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 10, 2024 13:05
Share :
Valentine Week

Valentine Propose And Kiss Day : वैलेंटाइन वीक चल रहा है। प्रेमी – प्रेमिका इस त्यौहार को मना रहे हैं। कुछ अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए मौके की तलाश में हैं तो कुछ जहां मौका मिल रहा है वहीं अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का, बैंक के सामने खड़े होकर अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर रहा है। इस लड़के को वहीं पर गिफ्ट भी मिल गया।

बैंक के सामने ही हो गए शुरू

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का स्कूटी सवार लड़की के पास खड़ा है। वह लड़की को प्रपोज कर रहा है। इसके बाद सड़क पर ही वह लड़की को किस भी करता है। यह प्रेम कहानी ICICI बैंक के सामने शुरू हो रही थी। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

लड़का पहले तो घुटने के बल बैठकर लड़की को प्रपोज करता है और फिर उसे किस करता है। पीछे खड़े कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में सड़क पर कई लोग आते-जाते दिखाई दे रहे हैं लेकिन इस प्रेमी जोड़े को किसी की परवाह नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि वेलेंटाइन के रुझान आ रहे हैं। एक ने लिखा कि बैंक के सामने खड़ा है, यही से लोन लेने भी आएगा अपनी शादी के लिए। एक ने लिखा कि इनको समझाओ, कहीं बजरंग दल वाले आ गए ना तो पूरे देश में इस प्रपोजल की चर्चा शुरू हो जाएगी। एक अन्य ने लिखा कि प्यार, मोहब्बत और आशिकी व्यक्तिगतर चीजें हैं, इसे सड़क पर नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : ‘मेट्रो का वायरस अब बस में भी पहुंचा?’, लड़कियों के बीच चप्पल से हुई मारपीट का वीडियो वायरल

प्रेमी जोड़ो का त्यौहार वैलेंटाइन 14 फ़रवरी को खत्म हो जाएगा। इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है। पहले दिन गुलाब दिया जाता है, दूसरे दिन लोग अपने क्रश को प्रपोज करते हैं, इसके बाद चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और फिर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 10, 2024 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें