---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

तीन इंटरव्यू पास किए लेकिन अजीब कारण बता कंपनी ने नहीं दी नौकरी, शख्स का पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर एक युवक ने बताया कि कई राउंड इंटरव्यू देने के बाद उसे अजीब कारण बताकर नौकरी देने से इनकार कर दिया गया। पढ़ें आखिर कंपनी ने क्या कारण बताकर इंटरव्यू पास कर चुके युवक को नौकरी देने से मना कर दिया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 15, 2025 18:09

Viral Reddit Post : नौकरी की चाह रखने वालों को किसी कंपनी में कई राउंड के इंटरव्यू पास करने होते हैं और विभिन्न मानकों पर खरा उतरना होता है। लेकिन कई बार अजीब कारणों से कंपनियां उम्मीदवार को नौकरी देने से मना कर देती हैं। हाल ही में एक शख्स ने बताया कि इंटरव्यू पास करने के बावजूद उसे किस वजह से नौकरी पर नहीं रखा गया। उसका पोस्ट वायरल हो रहा है और इस अजीबोगरीब कारण पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक Reddit यूजर ने पोस्ट लिखा, जिसमें उसने बताया, “हाल ही में मैंने (21 साल, पुरुष) लिंक्डइन के जरिए एक जापानी कंपनी में आवेदन किया और उन्होंने तुरंत मुझे इंटरव्यू के लिए बुलाया। इंटरव्यू के कई चरण थे, जिनमें मैंने हिस्सा लिया और उन्हें पास भी कर लिया। लेकिन जब एचआर इंटरव्यू की बारी आई तो उन्होंने मेरी उम्र और सैलरी के बारे में सवाल किए।”

---विज्ञापन---

तीन इंटरव्यू पास करने के बाद क्या हुआ?

शख्स ने आगे लिखा, “मैं पहले से ही 3-4 वर्षों से विभिन्न जगहों पर काम कर रहा हूं और पढ़ाई पूरी कर चुका हूं। मैंने बताया कि मेरी उम्र 21 साल है और मेरी सैलरी मेरी उम्र के हिसाब से ज्यादा है। एचआर इस बात से संतुष्ट नहीं दिखे। मुझे महसूस हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है। पहले वे बहुत उत्साहित थे लेकिन अब उन्होंने इस नौकरी को लेकर कोई बात नहीं की।”

Get rejected because too young
byu/Affectionate_Law5796 inrecruitinghell

---विज्ञापन---


Reddit यूजर ने आगे बताया, “जब मैंने उनसे बात करने की कोशिश की तो मुझे एक छोटा सा जवाब मिला, जिसमें लिखा था कि मेरी उम्र मेरी सैलरी के हिसाब से बहुत कम है। इसी वजह से मुझे नौकरी पर नहीं रखा गया।” उसका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : अक्षरा सिंह के साथ बदतमीजी का वीडियो वायरल, देखें भोजपुरी स्टार के 5 वायरल क्लिप

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, “जापान में उम्र को अधिक महत्व दिया जाता है और वे टैलेंट से ज्यादा उम्र और सैलरी का ध्यान रखते हैं।” एक अन्य ने लिखा, “मुझे बहुत दुख हो रहा है क्योंकि मेरा मानना है कि कम उम्र में नौकरी पाने में थोड़ी दिक्कत होती है।” एक ने लिखा, “हो सकता है कि वे आपकी उतनी सैलरी देने में सक्षम न हों। मेरा अनुभव कहता है कि कई बार कंपनियां रिजेक्ट करने का असली कारण नहीं बतातीं।”

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 15, 2025 06:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें