अगर मोटे होते सलमान और शाहरुख तो कैसे दिखते? AI ने दिखाया लुक
AI Images Of Bollywood Stars : AI (Artificial intelligence) की वजह से लोगों की कल्पनाओं को भी पंख लग गए हैं। लोग सोचते हैं और AI उनकी सोच को तस्वीरें में बदल कर सामने रख देता है। भविष्य में कौन कैसा दिखेगा, इसकी तस्वीर भी बना देता है। हमारे बॉलीवुड में कई अभिनेता है, जो फिट और स्लिम है लेकिन अगर ये फिट और स्लिम की जगह मोटे होते तो कैसे दिखते? AI ने यह भी दिखा दिया है।
सबसे पहले बात करते हैं वरुण धवन की (Varun Dhawan)
अभिनेता वरुण धवन अपने अभिनय की वजह से घर घर तक पहचान बना चुके हैं। वह स्लिम और फिट हैं लेकिन अगर वह मोटे होते तो ऐसे दिखते, नीचे दी गई तस्वीर में देखिए।
सलमान खान (Salman Khan)
58 साल की उम्र में भी सलमान खान फिट हैं, चुस्त दिखाई देते हैं। 58 साल होते होते लोगों के शरीर और चेहरे में उम्र का असर दिखने लगता है लेकिन सलमान अभी भी खुद को फिट रखे हुए हैं। अगर वह मोटे होते तो ऐसे दिखते।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
खिलाड़ी कुमार के नाम से फेमस अक्षय कुमार 56 साल के हैं। वह योगा, व्यायाम और जिम में पसीना बहाकर खुद एकदम चुस्त और तंदुरुस्त रखे हुए हैं लेकिन अगर अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को मेंटेन ना रख पाते तो कैसे दिखते?
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
'किंग खान' के नाम से बॉलीवुड में पहचान बना चुके शाहरुख खान 58 साल के हैं, उनकी फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। AI ने बताया कि अगर वह मोटे होते तो कैसे दिखते
सोनू सूद (Sonu Sood)
सोनू सूद भी 50 साल के हो चुके हैं लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। देखिए अगर सोनू सूद मोटे होते तो कैसे दिखते।
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
एक रिपोर्ट की मानें तो टाइगर श्रॉप लगभग 7-8 घंटे जिम में पसीना बहाते हैं ताकि वह खुद को फिट रख सकें लेकिन अगर वह को खुद को फिट ना रख पाते और मोटे हो जाते तो कैसे दिखते, नीचे देखिए।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें वायरल हैं, AI का उपयोग कर कई अभिनेता, अभिनेत्री, नेता, उद्योगपति की तस्वीरें बनाई गई हैं जो वायरल हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.