Bihar Vlogger Viral Video : हाल ही में एक इंस्टाग्राम ब्लॉगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें शादी करने से लेकर सुहागरात के बेड तक की रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो को लेकर लोगों ने इस ब्लॉगर को खूब ट्रोल किया। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि इस ब्लॉगर ने झूठी शादी की है। ऐसा उन्होंने सिर्फ व्यूज और पॉपुलैरिटी के लिए किया! हालांकि अब खुद ब्लॉगर ने सामने आकर इसकी सच्चाई बताई है।
सुहागरात के बेड और दुल्हन का वीडियो शेयर करने के बाद ब्लॉगर को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब ट्रोल किया था। इसके कई वीडियो वायरल हुए थे। ऐसे में कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि इसने झूठी शादी की है, लेकिन अब ब्लॉगर ने सामने आकर कहा है कि उसकी शादी झूठी नहीं है।
पहले शेयर किया था ये वीडियो
---विज्ञापन---View this post on Instagram
दरअसल शादी में उपयोग किए गए सिन्दूर के रंग को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाया कि ये सिंदूर था ही नहीं, बल्कि कुछ और था। इस पर ब्लॉगर ने कहा है कि हमारे बिहार में इसी तरह के सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल सिंदूर का रंग गुलाबी था, जिसे लोग अबीर या रंग बताकर इस शादी को झूठा कह रहे थे।
सामने आकर बताई सच्चाई
View this post on Instagram
ब्लॉगर की मां ने भी बताया कि ये नकली शादी नहीं है ब्लकि ये असली सिंदूर है। हमारे बिहार में इसी तरह के सिंदूर का इस्तेमाल होता है। वहीं ब्लॉगर का कहना है कि कई राज्यों को लोगों को यह समझ नहीं आया होगा कि सिंदूर है, तो हम बता रहे हैं कि हमने असल में शादी की है और ये सिंदूर भी असली है।
बता दें कि ब्लॉगर के अकाउंट का नाम @raja_vlogs1123 है, इंस्टाग्राम पर इन्हें 4 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं लेकिन पिछले दिनों कुछ वीडियो शेयर करने के बाद लोगों ने इन्हें खूब ट्रोल किया था।