TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Bhabhi Dance: हरियाणवी गाने ‘Bahu Kale Ki’ पर देवर-भाभी ने उड़ाया गर्दा…किया कमरतोड़ डांस, देखें

Bhabhi Dance: सोशल मीडिया पर आय दिन एक से बढ़कर एक डांस वीडियो वायरल होते हैं। जिन्हें खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों एक देवर भाभी का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें हरियाणवी गाने ‘बहु काले की’ गाने पर देवर-भाभी की जोड़ी ने शानदार डांस किया। इस वीडियो लोग बहुत […]

Bhabhi devar Amazing dance Bahu Kale Ki Dance Ajay Hooda Blockbuster Songs
Bhabhi Dance: सोशल मीडिया पर आय दिन एक से बढ़कर एक डांस वीडियो वायरल होते हैं। जिन्हें खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों एक देवर भाभी का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें हरियाणवी गाने 'बहु काले की' गाने पर देवर-भाभी की जोड़ी ने शानदार डांस किया। इस वीडियो लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी समारोह में एक लड़का और दो महिलाएं मिलकर डांस कर रहे हैं। यह वीडियो 1 मिनट 34 सेकेंड का है। जिसे देखने वाले यूजर नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। लड़क दोनों भाभियों के साथ शानदार डांस कर रहा है। इस दौरान एक से बढ़कर एक स्टेप्स देखने को मिल रहे हैं।

करीब 12 लाख लोग देख चुके ये वीडियो

देवर-भाभी के डांस के इस वीडियो को अंकित अंकित जांगिड़ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस चैनल के 697K सब्क्राइबर हैं। यह वीडियो 29 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया था, तब से लेक अब तक इस वीडियो को करीब 12 लाख लोग चुके हैं। जबकि इस वीडियो को 14 हजार लोगों ने लाइक भी किया है।

लोगों ने किए शानदार कमेंट

इस वीडियो पर यूजर्स ने शानदार कमेंट भी किए हैं। कोई इस वीडियो को शानदार बता रहा है तो किसी ने कहा कि देवर-भारी ने किलर स्टेप्स दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपको स्टेज पर देखते हुए मजा आ जाता है। अंकित यू आर सुपर्व...


Topics:

---विज्ञापन---