Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Viral Video: हिट सॉन्ग पर ‘भाभी’ ने ऐसी लचकाई कमर, लोग बोले ‘ओरिजनल’ भी फेल

Viral Video: आजकल किसी भी हिट सॉन्ग का रीक्रिएट कर इंस्टा रील बनाना आम बात है। ऐसा ही एक रील इन दिनों इंटरनेट पर तबाही मचाए हुए है। दरअसल, साउथ के हिट सॉन्ग पर लाल साड़ी पहने भाभी हॉट मूव्स दिए है। डांस स्टेप और एक्सप्रेशन के नेटिजन्स हुए दीवाने नेटिजन्स को यह Viral Video […]

bhabhi dance on south song
Viral Video: आजकल किसी भी हिट सॉन्ग का रीक्रिएट कर इंस्टा रील बनाना आम बात है। ऐसा ही एक रील इन दिनों इंटरनेट पर तबाही मचाए हुए है। दरअसल, साउथ के हिट सॉन्ग पर लाल साड़ी पहने भाभी हॉट मूव्स दिए है।

डांस स्टेप और एक्सप्रेशन के नेटिजन्स हुए दीवाने

नेटिजन्स को यह Viral Video काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स तो बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में सॉन्ग बज रहा है। भाभी लाल साड़ी बेहद आकर्षक एक्सप्रेशन व डांस मूव्स करती दिख रही हैं। बॉर्डर वाली लाल साड़ी पर उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झूमके डाले हुए हैं। पैरों में हाई हिल्स सैंडल उन पर जच रही है।  

7.2 मिलियन व्यू हो चुके

वीडियो पर अभी तक करीब 235K लाइक हो चुके हैं। इतना ही नहीं वीडियो को अभी तक करीब 7.2 मिलियन व्यू हो चुके हैं। करीब 2956 लोग वीडियो पर कमेट कर चुके हैं। कमेंट में लोग भाभी के डांस, ड्रेस और एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लड़कियां तो उनकी तरह फिगर होने की इच्छा प्रकट कर रही हैं।


Topics:

---विज्ञापन---