TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Viral Video: ‘भाभी’ लड़ाने लगी इश्क, भैया को पता चला, तो फिर क्या हुआ, देखें वीडियो

Viral Video: शादियों में डीजे पर दूल्हा-दुल्हन का वायरल वीडियो तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन एक शादी समारोह में जब भाभी (bhabhi dance) गोविंदा के गाने ‘चलो इश्क लड़ाएं’ पर डीजे फ्लोर पर हॉट मूव्स देने लगी तो भैया से भी रुका न गया। वह भी डांस फ्लोर पर आ धमके और फिर दोनों […]

bhabhi dance on dj floor
Viral Video: शादियों में डीजे पर दूल्हा-दुल्हन का वायरल वीडियो तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन एक शादी समारोह में जब भाभी (bhabhi dance) गोविंदा के गाने ‘चलो इश्क लड़ाएं’ पर डीजे फ्लोर पर हॉट मूव्स देने लगी तो भैया से भी रुका न गया। वह भी डांस फ्लोर पर आ धमके और फिर दोनों ने अपने डांस से महफिल लूट ली। आप भी देखिए यह वीडियो…

पल्लू कमर में डाल, गुलाबी रंग की साड़ी में भाभी बेहद फब रहीं

इस Viral Video में किसी शादी समारोह का दृश्य है। डीजे फ्लोर पर गुलाबी रंग की साड़ी पहने भाभी डांस फ्लोर पर आती हैं। वह डीजे से गोविंदा के हिट सॉन्ग ‘किसी डिस्को में जांए….चलो इश्क लड़ाए’ को लगाने की गुजारिश करती है। फिर अपना पल्लू कमर में डालकर जबरदस्त एनर्जी के साथ डांस करती हैं। यह देख भैया से भी रुका नहीं जाता और वह भी डांस करने के लिए आ जाते हैं। भाभी की गुलाबी व हरे और गोल्डन रंग के प्रिंट वाली साड़ी उन पर बेहद फब रही है। कलाईयों में उन्होंने सोने की चूड़ियां और पैरों में चमड़े के ऊंची हिल के सैंडल डाले हैं।

गजब के एक्सप्रेशन, लोग हुए दीवाने

वीडियो में भैया और भाभी के एक्सप्रेशन गजब के हैं। जैसे-जैसे गाने के बोल आगे बढ़ रहे हैं। वह अपने हाथ, कमर और चेहरे के हावभाव से बेहद सुंदर हाव-भाव करते देते दिख रहे हैं। दोनों को डांस करता देख आसपास के लोग और डीजे भी खूब एन्जॉय करते हैं। केवल 2 दिन पहले ही अपलोड हुई इस वीडियो पर अभी तक 1.8 मिलियन से अधिक व्यू हो चुके हैं। इतना ही नहीं नेटिजन्स इस डांस जोड़ी को भरभरकर प्यार दे रही हैं। अभी तक वीडियो पर करीब 76500 लाइक हो चुके ह्रैं। वहीं, वीडियो पर 850 लोग कमेंट कर चुके हैं। कमेंट करने वाले डांस जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके डांस मूव्स के लोग दीवाने हो गए हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---