TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

हरियाणवी सॉन्ग पर ‘भाभी’ ने किया ऐसा कमरतोड़ डांस, वीडियो वायरल 

Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर डीजे पर डांस करती भाभी का डांस वायरल होता है। इस बार हरियाणवी सॉन्ग पर डीजे पर डांस कर रही दो भाभियों का डांस वायरल हो रहा है। पीले और लाल रंग में डांस कर रही इन दोनों महिलाओं के डांस स्टेप और एक्सप्रेशन के नेटिजन्स दीवाने हो गए […]

bhabhi dance on dj
Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर डीजे पर डांस करती भाभी का डांस वायरल होता है। इस बार हरियाणवी सॉन्ग पर डीजे पर डांस कर रही दो भाभियों का डांस वायरल हो रहा है। पीले और लाल रंग में डांस कर रही इन दोनों महिलाओं के डांस स्टेप और एक्सप्रेशन के नेटिजन्स दीवाने हो गए हैं।

यूजर्स बार-बार वीडियो को देख रहे

वायरल वीडियो में किसी समारोह सीन लग रहा है। डीजे पर दोनों के साथ और कुछ लड़कियां डांस कर रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में हरियाणवी सॉन्ग 'तेरे सैंडल ने काट भगाई सारी गाल भाभी री..' गाना बजता सुनाई दे रहा है। दोनों युवतियां इस सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं।

गाने के बोल के साथ आकर्षक एक्सप्रेशन

वीडियो पर अब तक करीब 6 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं। वीडियो में दोनों महिलाओं ने सलवार-सूट और पैरों में जूतियां डाली हुई हैं। दोनों गाने के बोल के साथ बेहद आकर्षक एक्सप्रेशन दे रही हैं। नेटिजन्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---