TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

Viral Video: ‘भाभी’ ने मटकाई ऐसी कमर, लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया, देखें वीडियो

Viral Video: डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा पसंद किए जाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में किसी समारोह की तैयारी में जुटी भाभी (Bhabhi dance) ने एक, दो तीन लगातार ऐसे ठुमके लगाए की आसपास खड़े लोग भौचक्के रह गए। आप भी देखें यह वीडियो… View this post on Instagram A post shared […]

भाभी डांस करते हुए
Viral Video: डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा पसंद किए जाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में किसी समारोह की तैयारी में जुटी भाभी (Bhabhi dance) ने एक, दो तीन लगातार ऐसे ठुमके लगाए की आसपास खड़े लोग भौचक्के रह गए। आप भी देखें यह वीडियो…

पहनी है एंटीक ज्वेलरी

Viral Video में डांस मूव्स कर रही भाभी (Bhabhi) गुलाबी रंग की साड़ी में दिख रही है। साथ में उन्होंने एंटीक ज्वेलरी (Antique jewellery) पहन रखी है। भाभी के फेशन की इस समझ को नेटिजन्स पसंद कर रहे हैं। वीडियो में आसपास कुछ लड़कियां व औरतें नजर अर रही हैं। डांस के बैकग्राउंड में बब्बू मान का सुपरहिट सॉन्ग ‘Mitraan di chhatri ton ud gayee… सुनाई पड़ रहा है। भाभी इस गाने पर कमर लचकाती नजर आ रही हैं।

डांस मूव्स के साथ एक्सप्रेशन कमाल

इस वीडियो पर अब तक 185k व्यू हो चुके हैं। 63000 लोग इसे लाइक कर चुके हैं। लोग भाभी के डांस के बारे में कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में यूजर्स डांस की तारीफ कर रहे हैं। नेटिजन्स उन पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं। लोग उनकी साड़ी, उनके डांस मूव्स को पसंद कर रहे हैं। करें भी क्यों नहीं भाभी डांस के बोल के साथ बेहद सटीक एक्सप्रेशन जो दे रही है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.