Viral Video: वेडिंग सीजन में शादी समारोह के डांस वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहे हैं। नेटिजन्स भी इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे ही एक शादी समारोह के महिला संगीत में एक भाभी का डांस वीडियो (Bhabhi dance) इन दिनों इंटरनेट पर दबाकर देखा जा रहा है। चंद दिनों में ही इस इंस्टाग्राम रील के 1.3 मिलियन व्यू हो चुके हैं। आइए आप भी देखें यह वीडियो…
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
सिर पर पल्लू, पैर में जूती
इस Viral Video महिला संगीत होता दिख रहा है। बच्चे, बुजुर्ग हर उम्र की महिलाएं बैठी नजर आ रहीं हैं। इसी बीच लाल सूट पहने परिवार की एक भाभी उठती है और खुशी में नाचने लगती हैं। भाभी ने लाल सूट पहना हुआ है। उनके सिर पर पल्लू है और पैर में जूती डाली हुई है। रील के बैकग्राउंट में किसी गाने की धून बजती सुनाई पड़ रही है। भाभी अपने हाथों से इशारे, कमर को लटचका कर और घूम-घूमकर बेहद सुंदर डांस कर रही हैं।
67.8k लाइक आ चुके है
भाभी के इस डांस वीडियो को इंटरनेट पर लोग काफी देख रहें हैं। अभी तक इस वीडियो पर करीब 67.8k लाइक आ चुके हैं। लोग इसे दबाकर शेयर भी कर रहे हैं। इसके अलवा अभी तक वीडियो पर करीब 135 कमेंट भी किए गए हैं। कमेंट में लोग भाभी के डांस, उनके एक्स्प्रेशन की तारीफ कर रहे हैं। उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं। नेटिजन्स उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं।