TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Watch Video: 1, 2, 5 रुपये के सिक्के बोरे में भरकर iPhone खरीदने पहुंचा ‘भिखारी’, गिनने में लग गए घंटों

Watch Video: आईफोन (iPhone) के प्रति लोगों की दीवानगी हमेशा से रही है। कई लोग तो iPhone को स्टेटस सिंबल भी मानते हैं। युवा किसी भी हाल में आईफोन खरीदना चाहते हैं। एक भिखारी के लिबास में लड़का आईफोन के शोरूम में घुसता है।

Watch Video: आईफोन (iPhone) के प्रति लोगों की दीवानगी हमेशा से रही है। कई लोग तो iPhone को स्टेटस सिंबल भी मानते हैं। युवा किसी भी हाल में आईफोन खरीदना चाहते हैं। ऐसे में एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक भिखारी के लिबास में लड़का आईफोन के शोरूम में घुसता है। उसके कंधे पर 1,2 और 5 रुपये के सिक्कों से भरी बोरी है। इसके बाद वो अपने लिए एक iPhone 15 खरीदता है।

शोरूम में घुसते ही ये हुआ

जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर एक्सपेरिमेंट किंग के नाम के एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में एक युवक भिखारी के लिबाज में आता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके कंधे पर एक बोरा है। युवक पास में एक आईफोन का शोरूम देखता है। जल्दी-जल्दी वह शोरूम में जाता है। इस दौरान एक लड़की युवक को अजीब निगाहों से देखती है।

वीडियो को मिले इतने व्यू और लाइक

इसके बाद युवक शोरूम के कर्मचारियों से बात करता है। इसके बाद शोरूम के फर्श पर अपने बोरे से सिक्कों को निकालता है। वहां सिक्कों को ढेर लग जाता है। शोरूम के कर्मचारी सिक्कों को गिनने में लग जाते हैं। एक जैसे सिक्कों को अलग-अलग करते हैं। रकम पूरी होने पर शोरूम के मालिक (संभवतः) युवक को आईफोन देते हैं। इस दौरान दोनों फोटो शूट कराते हैं। इंस्टाग्राम पर आए वीडियो को अभी तक 36 लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं। इतना ही नहीं वीडियो को 36 मिलियन बार देखा गया है। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---