---विज्ञापन---

Anant Ambani से मिली 2 करोड़ की घड़ी में क्या खास? शाहरुख-रणवीर समेत खास दोस्तों को तोहफे में मिली

Anant Radhika Wedding : अनंत अंबानी ने शादी में शामिल कुछ खास मेहमानों को खास घड़ी गिफ्ट की है, एक घड़ी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। आइये जानते हैं कि आखिर इसकी क्या खासियत है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jul 15, 2024 10:37
Share :

Anant Radhika Wedding :  अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है। इस भव्य शादी की चर्चा ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी हो रही है। दुनिया भर के कई खास मेहमान इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शादी में शामिल हुए और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। अनंत अंबानी ने शादी में शमिल हुए अपने कुछ दोस्तों को एक खास घड़ी दी है।

अनंत अंबानी ने बरात में शामिल अपने कुछ खास साथियों को खास गिफ्ट दिया है। अनंत अंबानी ने शानदार ऑडेमर्स पिगेट (Audemars Piguet watches) की घड़ी भेंट कीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनंत अंबानी ने अपने खास दोस्तों को 2-2 करोड़ रुपये का ये बेशकीमती तोहफा दिया। अंबानी ने शाहरुख खान, रणवीर सिंह, मीजान जाफरी समेत करीब 25 दोस्तों को ऑडेमर्स पिगेट की शानदार घड़ियां भेंट कीं।

---विज्ञापन---

क्या खास है इस घड़ी में?

अनंत द्वारा अपने दोस्तों को दी गई इस घड़ी में 41 मिमी 18K गुलाबी सोने का केस, नीलम क्रिस्टल बैक, स्क्रू-लॉक क्राउन ग्रांडे टैपिसरी पैटर्न, ब्लू काउंटर्स और ल्यूमिनसेंट कोटिंग है। यह खास घड़ी समय के साथ-साथ दिन, तारीख, महीना, लीप ईयर, कैलेंडर सबकुछ दिखाती है। इस घड़ी में मैन्यूफैक्चर कैलिबर 5134 सेल्फ-वाइंडिंग मूवमेंट है जिसमें दिन, तारीख, महीना, लीप वर्ष दिखाने वाला के खास कैलेंडर भी है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by THEINDIANHOROLOGY (@theindianhorology)


ऑडेमर्स पिगुएट लिमिटेड एडिशन घड़ी की बाजार में कीमत लगभग $250,000 (₹2,08,79,000) है। बताया जा रहा है कि शिखर धवन और हार्दिक पंड्या से लेकर वीर पहाड़िया को अंबानी परिवार ने ये घड़ी गिफ्ट की है। सोशल मीडिया पर अंबानी परिवारी द्वारा दी गई इस खास गिफ्ट की खूब चर्चा हो रही है। कथित तौर पर अंबानी परिवार द्वारा दूल्हे के करीबी दोस्तों के लिए कस्टमाइज किया गया था। यह घड़ी सीमित संख्या में ही मौजूद है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी से लेकर CM ममता तक, अंबानी परिवार की शादी में पहुंचे दिग्गज नेताओं का वीडियो रिलीज

सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे समारोह के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। इसमें कई सितारे दिखाई दे रहे हैं इसनकी कलाई पर ये खास घड़ी दिखाई दे रही है। शाहरुख खान और रणवीर सिंह की कलाई पर यह घड़ी देखी जा सकती है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jul 15, 2024 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें