Anand Mahindra Shared Video: दुनिया में नए-नए प्रयोग होते रहते हैं, कुछ प्रयोग तो इतने अजीब और मजेदार हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग हैरत में पड़ जाते हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स ने सोफे में मोटर लगा दी और उसे सड़क पर किसी कार की तरह दौड़ा रहा है। वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह देखकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर के चेहरे का रिएक्शन क्या होगा, मैं यह देखना चाहता हूं।
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक शख्स सोफे में ही मशीन फिट कर दी। ऑनलाइन ऑर्डर कर शख्स ने एक साधारण सा सोफा मंगवाया। इसके बाद उसने एक मोटर तैयार की जिसे सोफे के नीचे लगा दिया। इसमें कुल चार पहिए लगाए और साथ में ही ब्रेक भी लगाया। फिर उसके ऊपर पूरे सोफे को सेट कर दिया।
एक बार जब यह सोफा बनकर तैयार हो गया तो वह इससे स्टंट भी करता दिखाई दिया। वीडियो की शुरुआत में ही दो लोग सोफे पर बैठ कर सड़क पर घूमते दिखाई दे रहे हैं। यह देखकर खुद आनंद महिंद्रा भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने लिखा कि यह एक मजेदार प्रोजेक्ट है! लेकिन इसमें लगे जुनून और इंजीनियरिंग के प्रयास को देखिए। अगर किसी देश को ऑटोमोबाइल में दिग्गज बनना है, तो उसे ऐसे कई 'गेराज' आविष्कारकों की जरूरत है। जब इसे रजिस्टर कराने के लिए जाएं तो मैं भारत के RTO इंस्पेक्टर के चेहरे का रिएक्शन देखना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें : धूल भरी कार पर शख्स ने दिखाई ऐसी कलाकारी, यकीन नहीं कर पाए आनंद महिंद्रा; देखिए वीडियो
आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर लोगों की टिप्पणियां
एक ने लिखा कि ये तो बड़ा ही मजेदार है। एक ने लिखा कि सोफा कम बेड के बाद अब पेश सोफा काम कार , वाह गजब ! एक ने लिखा कि अगर यह भारत में आ जाए तो सिर्फ आरटीओ इंस्पेक्टर ही नहीं, परिवहन मंत्रालय भी कूदकर पूछेगा कि सीट बेल्ट और हेलमेट कहां है? एक ने लिखा कि जुगाड़ के मामले में भारत को पीछे करने की कोशिश है, आज से हम किसी और प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देंगे।
देखिए वीडियो
एक ने लिखा कि आप कह रहे हैं कि ऐसे इनोवेशन की जरूरत है, मैं कहता हूं कि एक बेटा अपने बाप से ऐसा सोफा खरीदने के लिए कहे तो उनका रिएक्शन कभी देखिए। एक ने लिखा कि अगर मैं ये करने के लिए सोफा खरीदूंगा तो मेरी चप्पल मम्मी के हाथ में मिलेगी सर ! एक ने लिखा कि अगर इसे कोई सड़क पर लेकर निकल जाए तो पुलिस वाले भी सन्न रह जाएंगे।