AI का एक और कारनामा, बाथरूम ऐसे चमकाया, देखकर आनंद महिंद्रा बोले- जल्दी से एक भेज दीजिए
AI क्लीनिंग रोबोट का वीडियो वायरल
Anand Mahindra Share AI Cleaning Robot Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ दुनिया तेजी से बदल रही है। ऐसी कोई जगह नहीं है जहां पर AI पहुंच नहीं है, मोबाइल से लेकर कार तक में आपको AI की पावर देखने को मिल जाएगी, लेकिन अब AI की पावर आपके बाथरूम को भी चमका सकती है। इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दे रहा है, जिसे भारत के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के टायकून आनंद महिंद्रा ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया है।
AI क्लीनिंग रोबोर्ट का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में एक AI क्लीनिंग रोबोर्ट है, जो अपने आप गलियारे में आता है, फिर बाथरूम का दरवाजा खोलकर अंदर चला जाता है। इसके बाद यह AI क्लीनिंग रोबोर्ट सबसे पहले बकायदा ब्रश और केमिकल के साथ कमोड साफ करता है। इसके साथ ही पानी से बाथरूम का फर्श धोता है और फिर उसे व्हाइप भी करता है। कुछ ही मिनटों में बाथरूम को साफ करने के बाद क्लीनिंग रोबोर्ट सावधानी से गेट खोलकर बाहर निकल गया और दूसरे बाथरुम का साफ करने लगा।
यह भी पढ़ें: तन पर भगवा, लंबी चोटी से बांधकर खींचा ‘राम रथ’, 566KM का सफर कर पहुंचेगा अयोध्या, देखें वीडियो
आनंद महिंद्रा ने जाहिर की इच्छा
इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि 'सोमैटिक द्वारा बनाया गया एक रॉबोट जेनिटर; जो अकेले ही बाथरूम साफ करता है? यकीनन ही यह चौंकाने वाला है! ऑटोमेकर के रूप में, हम अपनी फैक्ट्री में कई तरह के रोबोट्स का इस्तेमाल करने के आदी हैं। लेकिन मैं मानता हूं कि यह एप्लिकेशन से कई गुना ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमें इसकी जरूरत है... वो भी अभी। वहीं इस पोस्ट पर लोगों को मजेदार कमेट भी सामने आ रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.