Amazon Wrong Item Delivered: “प्याज” खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए जाना जाता है और सलाद के रूप में भी कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। आजकल मार्केट में इसकी कीमत 100 रुपये से कम ही है। 40 से 50 रुपये किलोग्राम में प्याज बिक रहा है, लेकिन अमेजन के जरिए सिर्फ एक प्याज 379 रुपये का आया है। हैरानी की बात तो ये ही कि ग्राहक द्वारा ऑर्डर न करने पर उसे 379 रुपये का एक प्याज मिला है। इसमें गलती या नासमझी ग्राहक की नहीं है। दरअसल, अमेजन से ग्राहक को ही गलत ऑर्डर रिसीव हुआ है।
जी हां, अमेजन के नाम पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर ग्राहक के साथ 379 रुपये की ठगी हुई है। ग्राहक द्वारा ज्वेलरी बॉक्स ऑर्डर किया गया था, लेकिन रिसीव के समय जो मिला वो देखकर ग्राहक हैरान ही रह गया।
Amazon ने भेजा 379 रुपये का एक प्याज!
ग्राहक ने अमेजन से रिसीव हुए बॉक्स की तस्वीर और वीडियो को अपने एक्स अकाउंट @jainidhi125 पर साझा किया है। इसके माध्यम से पता चला है कि उन्होंने 3 ज्वेलरी बॉक्स ऑर्डर किए थे जिनमें से 2 सही थे लेकिन तीसरा गत्ते का डिब्बा निकला और उसमें एक प्याज था।
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे छोटा देश… कदमों में खत्म हो जाता है यहां का सफर!
Jewelry Box की जगह भेजा प्याज
मैंने @amazon से 3 Jewelry Box ऑर्डर किए थे। 2 बॉक्स तो सही आए हैं, लेकिन एक बॉक्स के बदले गत्ते का डिब्बा आया है, जिसके अंदर से प्याज निकली है। मैंने इसकी कंप्लेन @AmazonHelp पर कर दी है, पर अभी तक कोई रिप्लाई नहीं आया है। @amazonIN @AmazonNews_IN pic.twitter.com/R0kDgN3ScS
— Nidhi Jain (@jainidhi125) November 27, 2024
ग्राहक का दावा है कि उन्होंने अमेजन पर उपलब्ध Alpha Forge Jewellery Organiser स्टोरेज बॉक्स से 3 ज्वेलरी बॉक्स मंगवाए थे। दो बॉक्स तो सही आए लेकिन तीसरा गत्ते का डिब्बा आया और उसमें एक प्याज थी। गलत ऑर्डर देने पर ग्राहक ने अमेजन हेल्प से संपर्क भी किया और इसकी शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी ग्राहक को गलत प्रोडक्ट डिलीवर हुआ है। इसकी शिकायत भी ग्राहकों द्वारा के साथ इस तरह की बेईमानी की गई हो।
ये भी पढ़ें- कभी सोचा है…मौत के बाद आधार कार्ड, पैन और पासपोर्ट का क्या होता है?