---विज्ञापन---

गजब! क्या जींस है‌? देखेंगे तो नजरें नहीं हटा पाएंगे, रेट जानकर होश ही उड़ जाएंगे

Ajeebo Gareeb Fashion New Jeans Style: मार्केट में इस अजीबोगरीब जींस की कीमत 1699 रुपये रखी गई है, कई जगह कीमत इससे ज्यादा भी है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 29, 2023 19:49
Share :

Ajeebo Gareeb Fashion New Jeans Style: फैशन की दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है। फैशन की दुनिया कितनी बड़ी और गहरी है इसके बारे में पता लगाता समूद्र में मोती ढूंढने जैसा है। लेकिन कई बार फैशन के नाम ऐसी चीजे सामने आती हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग या तो हंसने लगते हैं या फिर अपना माथा पीट लेते हैं। ऐसा ही एक नया मार्केट में आया है, जिसकी चर्चा जोरों पर है। ये नया फैशन जींस की कैटेगिरी में आया है। फैशन जींस की इस कैटेगिरी को देखने के बाद आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे।

जींस पैंट का नया फैसन 

फैशन इंडस्ट्री में जींस पैंट का चलन पिछले कुछ सालों से काफी ज्यादा है। समय के साथ- साथ जींस को कई नए अवतार के साथ मार्केट में उतारा गया है। जैसे- कटी-फटी जींस और छोटी जींस। हाल ही में मार्केट अंदर जींस की एक नई वैराइटी आई है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि जींस की ऐसी वैराइटी को आपने आज से पहले कहीं नहीं देखी होगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस जींस में सिर्फ कमर तक का ही कपड़ा बचा हुआ है। जींस के नीचे का पूरा हिस्सा फैशन ने कुतर दिया है। सवाल ये है कि आखिर इस जींस को कौन पहनेगा?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: देखना न भूले Contract Relationship पर बने Top 5 Korean ड्रामा, अलग दुनिया में ले जाएंगी कहानियां

अजीबोगरीब जींस की कीमत

सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि यह जींस मार्केट में अच्छी-खासी कीमत पर बिक रही है। मार्केट में इस जींस कीमत जानने के बाद आप भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। मार्केट में इस अजीबोगरीब जींस की कीमत 1699 रुपये रखी गई है, कई जगह कीमत इससे ज्यादा भी है। बता दें कि रिप्ड जींस पहनने की शुरुआत 1970 के बाद हुई थी।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 29, 2023 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें