---विज्ञापन---

एयर होस्टेस ने कुछ इस अंदाज में बंद किया दरवाजा, ‘निंजा एम्प्लॉई’ की टेक्निक देख फटी रह गई आंखें

Flight Cabin Crew Viral Video : एयरहोस्टेस का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह उल्टी होकर केबिन का दरवाजा बंद कर रही है। वीडियो देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 12, 2024 17:13
Share :
Air hostess upside down inside flight and closes cabin door
केबिन का दरवाजा बंद करती एयरहोस्टेस

Flight Cabin Crew Viral Video:  कुछ लोग अपने काम बेमन से और मजबूरी में करते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने काम को एन्जॉय करते हैं। कहा जाता है कि काम को एन्जॉय करने वाले लोग बेहतर प्रदर्शन करते हैं। विमान में यात्रियों की देखभाल और सहायता के लिए एयरहोस्टेस मौजूद रहती हैं। यात्रियों की मदद से लेकर विमान के अंदर देखभाल करना ही इनका मुख्य काम होता है। एक एयरहोस्टेस का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखने के बाद लोग इसे ‘निंजा एम्प्लॉई’ बता रहे हैं।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विमान में कोई भी यात्री नहीं हैं, शायद यह वीडियो उस वक्त का जब सभी यात्री ओवरहेड स्टोरेज डिब्बे से अपना सामान लेकर जा चुके हैं। केबिन का दरवाजा खुला ही रह गया था। एयरहोस्टेस ने उसे बंद करने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि लोग बस देखते रह गए। महिला सीट पकड़कर उल्टी खड़ी हो गई और दोनों साइड के ओवरहेड स्टोरेज के दरवाजे को बंद कर दिए।

---विज्ञापन---

ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है, इसके लिए लगातार अभ्यास की जरूरत होती है लेकिन इस एयर होस्टेस ने आसानी से उल्टी होकर दरवाजा बंद कर दिया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को X पर 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये तो निंजा एम्प्लॉई है तो वहीं कुछ का कहना है कि इस लड़की की फिटनेस कमाल की है। एक ने लिखा कि अगर मेरे सामने कोई स्टाफ ऐसी हरकत करेगा तो मैं सीधे कैप्टन से इसकी शिकायत कर दूंगा। एक ने लिखा कि ये तो निंजा एम्प्लॉई है, इसे सम्मानित किया जाना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि अब तो फ्लाइट में भी लोग स्टंट करने और रील्स बनाने लगे। एक अन्य ने लिखा कि यह वीडियो उन लोगों को बुरा लग रहा है जिनकी फिटनेस ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें : वकील के आगे पस्त हुआ ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सवाल सुन खुजलाने लगा सिर; देखिए वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @TheFigen_ अकाउंट से शेयर किया गया है, वीडियो को 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। 34 हजार लोगों ने लाइक किया है जबकि 3 हजार से अधिक लोगों ने इसे रिपोस्ट किया है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 12, 2024 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें