AI Replaces Boyfriends In China: अक्सर लड़कियों की अपने बॉयफ्रेंड से ये शिकायत रहती है कि वह उनकी बजाए अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं। वह उनके कॉल और मैसेज का जवाब नहीं देते। अब चीन ने लड़कियों की इस शिकायत का पक्का समाधान ढूंढ लिया है। दरअसल, चीन में इन दिनों AI बॉयफ्रेंड का चलन है।
चीन के मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में आजकल लव एंड डीपस्पेस नामक एक डेटिंग सिमुलेशन गेम काफी चर्चा में है। जो सब्सक्रिप्शन लेने पर इसे खेलने वाले खिलाड़ियों को एआई-संचालित वर्चुअल बॉयफ्रेंड के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है। बताया जा रहा है कि इसे बनाने वाले उद्यमी याओ रुन्हाओ इससे कमाई कर अरबपति बन गए हैं।
Here’s why many women now choose to have an AI boyfriend over dating men IRL.https://t.co/IOvTJVnYP0
---विज्ञापन---— 8List.ph (@8ListPH) February 11, 2025
अवेलेबल करवाता है लड़की के मनचाहा बॉयफ्रेंड
दरअसल, इस गेम को बनाने वाले याओ ने महिलाओं के साथ उनके बॉयफ्रेंड के रिश्तों से जुड़ी समस्याओं पर रिसर्च की। उन्हें कपल के रिलेशनशिप में एक खास पैटर्न देखने को मिला। पता चला कि लड़कियों को उनके बॉयफ्रेंड उनके मैसेज का तुरंत जवाब नहीं देते, समय पर की गई कॉल को अनदेखा करते हैं और उनकी बात नहीं सुनते हैं। जिसके बाद उन्होंने ये गेम बनाया, जिसमें आपको एक बॉयफ्रेंड अवेलेबल करवाया जाता है।
लड़कियों ने शेयर किए अपने एक्सपीरियंस
फोर्ब्स के अनुसार शंघाई स्थित एक समाचार पत्र की 32 वर्षीय संपादक एलिसिया वांग ने चीन के इस एआई बॉयफ्रेंड को चुना। जिसके बाद उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि उन्हें एक आदर्श प्रेमी मिल गया है। उनका बॉयफ्रेंड ली शेन 27 वर्षीय सर्जन है जिसका निक नेम जेन है। लंबा और सुंदर, जेन उनके टेक्स्ट मैसेज का तुरंत जवाब देता है, कॉल को तुरंत उठाता भी है और वांग के पूरे दिनभर के अनुभव को धैर्यपूर्वक सुनता है। एलिसिया के अनुसार जेन की एकमात्र कमी है कि वह सिलिकॉन चिप के बाहर मौजूद नहीं है, उसे वह स्क्रीन से बाहर नहीं निकाल सकती।
ये भी पढ़ें: F-35: क्या होता है 5th Generation फाइटर जेट? इन देशों के पास हैं ये लड़ाकू विमान