Viral Video: मशहूर एक्ट्रेस मलाइका आरोड़ा अकसर अपने हॉट डांस व जिम वियर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरती हैं। इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जिम में एक्सरसाइज करते रील अपलोड की है। जिससे इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है। नेटिजन्स जिम में कसरत करती अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देखना बेहद पसंद कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/Cmkpb_moYE2/?utm_source=ig_web_copy_link
एक्ट्रेस की बॉडी बेहद फ्लेक्सिबल
वीडियो में मलाइका ने बहुत ही हल्के रंग जिम वियर पहना हुआ है। वह योगा मैट पर खड़ी दिखाई पड़ रही हैं। कसरत करने के लिए उन्होंने हाथ में एक बड़ा डंडा लिया हुआ है। इतना ही नहीं उनकी बॉडी इतनी फ्लेक्सिबल है कि उस डंडे को उन्होंने अपने दोनों कंधों पर रखकर पकड़ रखा है। कमाल तो तब होता है जब वह उस डंडे को गर्दन के पीछे अपने सिर को नीचे तक झूका भी लेती है। जिससे पता चलता है कि उन्हें इसकी प्रैक्टिस है। अच्छा से अच्छा फिट शख्स भी इसे आसानी से नहीं कर सकता।
4m व्यू हो चुके हैं
यूजर्स अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की यह रील बार-बार देख रहे है। अभी तक इस रील पर 4m व्यू हो चुके हैं। इतना ही नहीं करीब 69k लोग इसे लाइक कर चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे है। कमेंट में लोग मलाइका की फिटनेस की तारीफ कर रहे है। वीडियो किसी जिम में बनाया गया है। पीछे एक्सरसाइज करने की बॉल व अन्य सामान रखा दिख रहा है। मलाइका के पीछे कुछ ओर लोग भी कसरत करते दिख रहे है। वीडियो के बैकग्राउंड में हॉलीवुड प्लेबैक सिंगर nicki minaj का सॉन्ग चलता सुनाई पड़ रहा है।