---विज्ञापन---

MNC की जॉब छोड़ कैब चलाने लगा इंजीनियर, कमाई जानकर आप भी होंगे हैरान

Engineer Turns Cab Driver: ‘काम कोई छोटा और बड़ा नहीं होता है और जरूरत पड़ने पर कोई भी काम सफल तरीके के किया भी जा सकता है।’ इसे सच कर दिखाया है एक इंजीनियर ने, जिन्होंने कॉरपोरेट की शानदार नौकरी को बाय-बाय कह कर कैब ड्राइवर का काम शुरू किया। इसके बाद वह कॉरपोरेट जॉब […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 8, 2023 08:08
Share :

Engineer Turns Cab Driver: ‘काम कोई छोटा और बड़ा नहीं होता है और जरूरत पड़ने पर कोई भी काम सफल तरीके के किया भी जा सकता है।’ इसे सच कर दिखाया है एक इंजीनियर ने, जिन्होंने कॉरपोरेट की शानदार नौकरी को बाय-बाय कह कर कैब ड्राइवर का काम शुरू किया। इसके बाद वह कॉरपोरेट जॉब से अधिक काम रहे हैं और परिवार का बेहतर ढंग से ख्याल रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग हैरत इस बात पर भी जता रहा है कि कैब ड्राइवर ने एक मशहूर बहुराष्ट्रीय कंपनी Qualcomm छोड़कर कैब चलाने का काम शुरू किया और आज वह जॉब से अधिक कमा रहे हैं। उनकी कमाई एक लाख से अधिक बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शेयर की जानकारी

यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है एक यूजर स्वेता कुकरेजा ने। उन्होंने लिखा है- ‘एक कैब में ट्रैवल करने के दौरान उन्हें बातचीत के दौरान पता चला कि ड्राइवर पहले Qualcomm में बतौर इंजीनियर काम कर चुका है। वह काफी पहले से जॉब छोड़कर कैब चला रहा है और अधिक कमा भी रहा है।’

---विज्ञापन---

यूजर भी शेयर कर रहे अपना अनुभव

इसके बाद श्वेता की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस जानकारी पर विश्वास नहीं किया क्योंकि उनका तर्क था कि “क्वालकॉम’ एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है और देश में सबसे अधिक वेतन देने वाली कंपनियों में से एक है। ऐसे में ऐसा कैसे संभव है, लेकिन यह सच है।

अब श्वेता को पोस्ट के बाद अन्य सोशल मीडिया यूजर भी अपनी जानकारी शेयर कर रहे हैं। वहीं श्वेता ने यह भी कहा है कि लोग अब अपना काम करके जॉब से अधिक कमा रहा है। इसी तरह की जानकारी अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

---विज्ञापन---

कई यूजर को नहीं हो रहा विश्वास

एक अन्य सोशल मीडिया सुमन हंसादा ने लिखा है- सड़क किनारे चाय/सुट्टेवाला से पूछकर देखें। वह शायद कैब ड्राइवर से अधिक कमा रहा होगा। इस पर स्वेता कुकरेजा ने भी सहमति जताई है।  वहीं, दूसरे यूजर महिमा जालान का कहना है – ‘मेरे लिए यह थोड़ा असंभव लगता है। मेरा मतलब है कि अगर यह सच है तो यह दुखद है।’

इस पर श्वेता कुकरेजा का इस पर जवाब है कि असल में लोग नौकरी से ज्यादा कैब से कमा रहे हैं। अब तक ऐसे बहुत से लोग मिले हैं जो यही बात कहते हैं।

इस पर अन्य यूजर विवान की राय है कि क्वालकॉम एक गतिशील व्यवसाय है। वाह, आपने मुझे और @iKyu_HQ को टूटने के लिए एक नया व्यावसायिक मोर्चा दे दिया।

इसी तरह शिवानंद चौहान के यूजर ने भी अपनी जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि मेरी सोसायटी के पास पानीपुरी वाला महीने में 3-4 लाख कमाता है, वह सिर्फ 6वीं पास है। उसने मुझे यह भी बताया है कि अब उसने दूसरी जगह एक और स्टॉल खोल लिया है।

इस पर श्वेता कुकरेजा का कहना है कि यह बहुत अच्छा है। मुझे अच्छा लगा कि भारत कैसे विकसित हो रहा है और लोग ऐसे काम करने से नहीं कतरा रहे हैं जो कभी सार्वजनिक रूप से प्रतिष्ठित नहीं थे। वहीं, आखिर में श्वेता कुकरेजा कहती हैं कि लेकिन क्या यह अच्छी बात नहीं है? मेरा मतलब है कि मुझे समझ नहीं आता कि इंजीनियरिंग अच्छे पैकेज वाली सबसे प्रतिष्ठित नौकरी क्यों है? करने के लिए 100 अन्य काम हैं। चाहे वह कैब ड्राइविंग हो, चाय का व्यवसाय हो, और भी बहुत कुछ। मुझे ख़ुशी है कि ज़्यादातर लोग इसे समझ रहे हैं और इसे आज़माने से नहीं कतरा रहे हैं। आप क्या सोचते हैं?

क्यों शुरू किया कैब ड्राइवर का काम

इंजीनियर की नौकरी छोड़कर कैब ड्राइवर का काम करने वाले ने श्वेता से जानकारी शेयर करते हुए बताया कि कोरोना के कहर के दौरान बहुत सी कंपनियों ने छंटनी की और कई कर्मचारियों को तो काम से भी निकाल दिया। ऐसे में घर का खर्च चलाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था। यही वजह है कि इंजीनियर की नौकरी छोड़कर कैब ड्राइवर का काम शुरू करना पड़ा और जब अधिक कमाई होने लगी तो नौकरी का ख्याल ही दिमाग में नहीं आया।

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 08, 2023 08:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें