TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘मैं तो लाज के मारे-मारे हो गई पानी-पानी…’, गाने पर 80 साल की दादी का गजब का Dance

Dancing Dadi viral : सोशल मीडिया पर 80 साल की दादी का डांस का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, वीडियो को देखने के बाद आप एक बात जरूर कहंगे, 'उम्र तो बस एक नंबर है'।

Dancing Dadi Viral : सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हे देखकर लोग अपनी आंखो पर हाथ रख जाते हैं। एक ऐसा ही डांस का वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे। 80 साल की एक बूढ़ी दादी ने वीडियो में ऐसा शानदार डांस किया जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया मिल रही हैं। उनको 'मैं तो लाज के मारे-मारे हो गई पानी-पानी...सब लोगों ने सुन ली मेरी प्रेम कहानी' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें- नारायणमूर्ति के ’70 घंटे वर्क आवर’ वाले बयान पर कॉमेडियन वीर दास का तंज सोशल मीडिया पर वायरल

'उम्र तो बस एक नंबर है'

गाने पर दादी मां ने ऐसा गजब का अंदाज दिखाया कि वह इंटरनेट पर जमकर मशहूर हो गईं। बूढ़ी मां ने ऐसा डांस किया। सोशल मीडिया पर अक्सर बुजुर्गों के वीडियो शेयर किए जाते रहते हैं। वह इंटरनेट पर मशहूर हो गईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया गया कि अब तक वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो को देखकर आप भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे। इस वीडियो को देखने के बाद आप एक बात जरूर कहंगे, 'उम्र तो बस एक नंबर है'। क्योंकि, जिस अंदाज में देसी दादी ठुमके लगा रही है, उसने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---