TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

2022 Maruti Alto K10: नई ऑल्टो के10 से मार्केट में मची खलबली, कीमत और फीचर्स जानकर रुक नहीं पाएंगे

2022 Maruti Alto K10: कुछ ही दिनों पहले घरेलु ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग ऑल्टो के10 का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है। मारुति की नई ऑल्टो के10 के लॉन्च होते ही इसकी ताबड़तोड़ बिक्री हो रही हैं। ऐसे में आप भी नई कार को खरीदने का मन बना रहें हैं […]

Picture Credit: Google
2022 Maruti Alto K10: कुछ ही दिनों पहले घरेलु ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग ऑल्टो के10 का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है। मारुति की नई ऑल्टो के10 के लॉन्च होते ही इसकी ताबड़तोड़ बिक्री हो रही हैं। ऐसे में आप भी नई कार को खरीदने का मन बना रहें हैं तो नई ऑल्टो के10 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है, तो चलिए हमारी आज की इस खबर में इसकी खासियतों के बारे में बात करते हैं। अभी पढ़ें वंदे भारत एक्सप्रेस ने तोड़ा रफ्तार का रिकॉर्ड, 180 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

2022 Maruti Alto K10 की बुकिंग

बता दें कि बीते 15 दिनों से ज्यादा समय से इस नई ऑल्टो के10 की बुकिंग जारी हैं और अगले महीने इसकी डिलीवरी शुरू होने की संभावना है। इस बार कंपनी नई ऑल्टो से मार्केट में नए सेल्स रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में है। आप कंपनी की वेबसाइट या अधिकृत डीलर से इसको बुक करा सकते हैं।

मारुति ऑल्टो k10 की कीमत, कलर्स

मारुति ऑल्टो k10 की कीमत 3.99 लाख से शुरू होती है और 5.84 लाख ( एक्स-शोरूम) तक जाती है। ऑल्टो k10 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है।  Maruti की Alto K10 के कलर्स ऑप्शन्स की बात करें तो यह कार सिजलिंग रेड, अर्थ गोल्ड, स्पीडी ब्लू, सॉलिड व्हाइट, सिल्की व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे रंगों में बाजार में आई हैं।

मारुति ऑल्टो k10 के फीचर्स

इस नई ऑल्टो के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने नई ऑल्टो के10 को और भी जबरदस्त बनाया है, जिससे अन्य कंपनियों की एन्ट्री लेवल कारें इसका मुकाबला ना कर पाए। कई आधुनिक सुविधाएं रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ ही स्टीयरिंग कंट्रोल्स, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, रिवर्स पार्किंग सेंसर, केबिन एयर फिल्टर, सेंट्रल डोर लॉकिंग इसमें शामिल हैं। इस नई ऑल्टो के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और हाई स्पीड अलर्ट समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया हैं। अभी पढ़ें Lamborghini Huracan Tecnica: लैंबॉर्गिनी की हुराकैन टेक्निका भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

वेरिएंट्स वाइज कीमत

इस नई ऑल्टो के Std, LXi, VXi, VXi Plus, VXi AT, VXi Plus AT ये सभी वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं।
  1. New Alto K10 Std MT- 3.99 लाख रुपये
  2. New Alto K10 LXi MT- 4.82 लाख रुपये
  3. New Alto K10 VXi MT – 5.00 लाख रुपये
  4. New Alto K10 VXi+ MT – 5.33 लाख रुपये
  5. New Alto K10 VXi AT – 5.50 लाख रुपये
  6. New Alto K10 VXi+ AT – 5.83 लाख रुपये (बता दें कि ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।)
अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.