TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

2 XL बुली डॉग ने एक साथ किया हमला, 50 साल की महिला की चली गई जान

XL Bully Dog Attack : दो कुत्तों ने मिलकर एक महिला पर हमला कर दिया, हमला इतना खतरनाक था कि महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने कुत्तों को अपने कब्जे ले लिया है।

XL Bully Dog Attack : कुत्तों को वफादार प्राणी कहा जाता है लेकिन कई नस्ल के कुत्ते ऐसे हैं जो बेहद गुस्से वाले होते हैं और एक बार जिनपर हमला कर दें, अधमरा कर या जान लेकर ही छोड़ते हैं। ये कुत्ते अपने मालिकों पर भी हमला कर देते हैं। इन्हीं में बुली डॉग की भी गिनती है। हाल ही में दो बुली डॉग्स ने मिलकर एक महिला की जान ने ली है।

दो कुत्तों ने मिलकर ले ली महिला की जान 

मामला लंदन का है, यहां भी बुली डॉग को लेकर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। हाल ही में एक महिला पर एक साथ दो बुली डॉग्स ने हमला कर दिया और उन्होंने महिला की जान ले ली। महिला की उम्र 50 साल के आसपास बताई जा रही है। कुत्तों ने इस कदर महिला को जख्मी किया कि कुछ ही देर बाद एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। महिला पर कुत्तों द्वारा हमला किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कुत्तों को एक कमरे में बंद किया गया था। उग्र कुत्तों को पकड़ने के लिए पुलिस हथियार के साथ पहुंची थी, जिससे उन्हें काबू किया जा सके। कुत्तों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया लेकिन महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। यह भी पढ़ें : AC ऑन करने के लिए कहा तो गुस्से से लाल हो गया Uber ड्राइवर, बातें सुन भड़के लोग इस घटना के बाद महिला के पड़ोसी एकत्रित हो गए लेकिन कोई भी महिला की मदद नहीं कर पाया और जब तक कुत्तों पर कंट्रोल कर पाते तब तक उसकी जान जा चुकी थी। एक पड़ोसी के मुताबिक, महिला को CPR देकर बचाने की कोशिश हुई लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली । यह भी पढ़ें : फेमस Youtuber को कुत्ते के साथ मजाक करना पडा भारी, मुंह पर ही कर दिया हमला XL Bully नस्ल के कुत्तों को 1 फरवरी से ही इंग्लैंड और वेल्स में अवैध घोषित किया गया था। इस नस्ल के कुत्तों को पालने से पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया गया था। शर्त रखी गई थी कि उनके शरीर में माइक्रोचिप लगाया जाए, नपुंसक बनाया जाए, पट्टा लगाकर रखा जाए और बिना मास्क के उन्हें घर से बाहर ना ले जाएं।


Topics:

---विज्ञापन---