---विज्ञापन---

स्वर्ग तक जाने की 4 सीढ़ियां आज भी हैं धरती पर मौजूद, जानें क्यों और किसने बनाई थी

Heaven Stairs Made by Ravan: धार्मिक मान्यता के अनुसार, रावण ने खुद धरती से स्वर्ग जाने तक के लिए चार सीढ़ियों का निर्माण किया था। आइए जानते हैं रावण ने क्यों उन सीढ़ियों को बनवाया था और इस समय पृथ्वी पर वह सीढ़ियां कहां पर हैं?

Edited By : Nidhi Jain | Updated: May 3, 2024 09:18
Share :
Heaven Stairs Made by Ravan

Heaven Stairs Made by Ravan: सनातन धर्म के लोगों के लिए स्वर्ग और नरक का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि जो लोग अच्छे कर्म करते हैं, मरने के बाद उनकी आत्मा स्वर्ग लोक जाती है। वहीं जिन लोगों ने जिंदगीभर बुरे कर्म किए होते हैं, उनकी आत्मा को मरने के बाद नरक लोक भेजा जाता है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, स्वर्ग में देवी-देवताओं का वास होता है। इसी वजह से आए दिन खबरें आती रहती हैं कि कुछ लोग स्वर्ग तक जाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं, क्योंकि पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि दस मुख वाले रावण ने धरती से स्वर्ग तक जाने की चार अलग-अलग जगह सीढियां बनाई थी। आज हम आपको स्वर्ग तक जाने वाली उन चार सीढ़ियां के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका उल्लेख आज भी धार्मिक ग्रंथों में मिलता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- एक मोक्ष का दरवाजा, दूसरा स्वर्ग का रास्ता: 5 पॉइंट में जानें श्रीकृष्ण के द्वारकाधीश मंदिर के रहस्य

किसने बनाई थी स्वर्ग की सीढ़ियां?

पौराणिक कथाओं के अनुसार, रावण भगवान शिव का परम भक्त था। वो नियमित रूप से उनकी पूजा किया करता था। एक बार रावण ने महादेव को प्रसन्न करने के लिए अपने 10 सिर में एक सिर काट दिया और उसे शिव जी को अर्पित कर दिया। रावण का त्याग देखकर शिव जी खुश हुए और वो खुद धरती पर आए। तब रावण ने शिव जी से अमर होने का वरदान मांगा।

---विज्ञापन---

शिव जी ने रावण से कहा कि अगर वो धरती पर अपने हाथों से स्वर्ग तक जाने के लिए 5 सीढियों का निर्माण करेगा, तो वह उन्हें अमर होने का वरदान दे देंगे। रावण ने 4 सीढ़ियां तो बना ली, लेकिन 5वीं सीढ़ी बनाते समय उसे नींद आ गई और वो सो गए। इस तरह वो स्वर्ग तक जाने की 5वीं सीढ़ी नहीं बना पाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshu Sachdeva (@hiimansh__)

कहां हैं स्वर्ग की सीढ़ियां?

  • धार्मिक मान्यता के अनुसार, रावण ने स्वर्ग की पहली सीढ़ी का निर्माण हरिद्वार में किया था, जिसे आज लोग हर की पौड़ी के नाम से जानते हैं।
  • स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी हिमाचल प्रदेश के प्राचीन शिव मंदिर पौड़ीवाला में बनाई गई थी।
  • स्वर्ग की तीसरी सीढ़ी का रास्ता भी हिमाचल के चुडे़श्वर महादेव मंदिर से जाता है।
  • वहीं चौथी पौड़ी यानी सीढ़ी किन्नौर कैलाश पर्वत पर बनाई गई है।

ये भी पढ़ें- सस्ते में कीजिए तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन, भारतीय रेलवे ने IRCTC पर निकाला ऑफर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: May 03, 2024 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें