---विज्ञापन---

IRCTC करवा रहा राम जन्मभूमि समेत नेपाल के मंदिरों के दर्शन, जानें टूर पैकेज की डिटेल्स

IRCTC Tour Package: अगर आप इन छुट्टियों में गर्मी से छुटकारा पाकर फैमिली को कहीं घुमाने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। अब आप अपने बजट में अयोध्या राम मंदिर के दर्शन से लेकर नेपाल के कई धार्मिक स्थलों पर जा सकते हैं।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 6, 2024 17:08
Share :
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: अगर आप इस गर्मी में अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं और बजट में जाने-माने मंदिरों की यात्रा करने का मौका मिल जाए तो इससे अच्छा अवसर हो ही नहीं सकता। आईआरसीटीसी आए दिन जनता की सुविधा और जेब को देखते हुए शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है। इस बार आपको अयोध्या से लेकर नेपाल तक घूमने का खास मौका मिल रहा है। जानें टूर पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल्स।

आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। इस प्लान में आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी। बस आपको बुकिंग करनी है और बिना कोई रिसर्च किए सब काम हो जाएंगे।

क्या है इस टूर पैकेज का नाम और कितने लगेंगे दिन?

इस टूर पैकेज का नाम AYODHYA-MUKTINATH (NEPAL) CHARTER COACH TOUR है, जिसे वेबसाइट पर SMR042 कोड के साथ लिस्ट किया गया है। यह 12 रात और 13 दिनों का टूर है जिसमें यात्रियों को अयोध्या, काठमांडू, मुक्तिनाथ और पोखरा घुमाया जाएगा।

कहां से कैसे लेकर जाएगा आईआरसीटीसी?

पहले दिन रामनाथपुरम से सुपर फास्ट एक्सप्रेस चलेगी और तीसरे दिन सुबह 4:40 बजे अयोध्या कैंट उतारेगी। यहां आप अपने हिसाब से आयोध्या राम मंदिर और कई बड़ी जगहों पर जाकर दर्शन कर सकते हैं। बाद में, खाना खाने और फ्रेश होने के बाद पोखरा के लिए रवाना होंगे। वहां, पहुंचकर स्टे होगा और चौथे दिन मुक्तिनाथ में शाम को दर्शन करने की सुविधा दी जाएगी। पोखरा में फेवा लेक, वाराही मंदिर, बिन्दु वासिनी मंदिर, महेश्वर केव और डेविस फाल्स भी घूमने जा सकेंगे।

सातवें दिन काठमांडू के लिए निकलेंगे जहां मनोकामना मंदिर, साइट सीइंग-पशुपतिनाथ मंदिर और जल नारायण मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। इसके बाद सोनौली बॉर्डर से होते हुए अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि, हनुमान मंदिर और सरयू नदी के दर्शन करें। आखिर में ट्रेन का सफर करते हुए चेन्नई से रामनाथपुरम पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: IRCTC सस्ते में करा रहा ठंडी जगहों की सैर, आसानी से करें बुकिंग

कब से शुरू है टूर पैकेज?

यह अलग-अलग मंदिरों के दर्शन से भरा टूर पैकेज 6 मई 2024 से शुरू होगा। टूर में कई सुविधाएं दी जाएंगी जैसे: 3 एसी कोच में आने-जाने की ट्रेन यात्रा, नॉन एसी वाहनों में यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक सड़क परिवहन, पोखरा और काठमांडू में 3 स्टार होटलों में स्टे, मुक्तिनाथ और सोनौली सीमा में बजट होटलों में स्टे, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी भोजन (ऑफ बोर्ड पर साउथ इंडियन फूड), पूरे टूर के लिए टूर मैनेजर मिलेगा, यात्रा बीमा।

कितना है किराया?

इस पैकेज का शुरुआती किराया 56500 रुपये है। अगर हर व्यक्ति के हिसाब से पैसा देखें तो सिंगल ऑक्यूपेंसी वाले लोगों को 72500/- रुपये, डबल वालों को 57600/- रुपये, ट्रिपल वालों को 56500/- रुपये, चाइल्ड विद बेड के लिए 55250/- रुपये और चाइल्ड विदाउट बेड वालों को 24450/- रुपये देने होंगे।

अगर आप इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो बुकिंग करने के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

First published on: Apr 06, 2024 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें