महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामलाः सीएम गहलोत ने पीड़िता से की मुलाकात, 10 लाख के मुआवजे का ऐलान
CM Ashok Gehlot
Woman Paraded Nude In Rajasthan: प्रतापगढ़ के धरियावाद में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में अब सीएम गहलोत ने बड़ ऐलान किया है। सीएम गहलोत पीड़ित महिला और उसके परिवार से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद सीएम ने परिवार को 10 लाख रुपए और पीड़िता को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।
सीएम ने कहा कि पीड़ित महिला गर्भवती है इसलिए सरकार के स्तर पर दी जाने वाली मेडिकल सुविधाएं फ्री दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से पीड़ित महिला की देखभाल करने के निर्देश दिए हैं।
प्रियंका बोलीं- पीड़िता को जल्द मिलेगा न्याय
वहीं इस मामले को लेकर अब सियासत भी गरमा गई है। मामले में कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि महिलाओं के खिलाफ घटने वाली घटनाओं में सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना जरूरी है। सरकार ने तुरंत कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की है व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः पत्नी प्रेमी संग भागी तो पति के अंदर दरिंदगी जागी, जानें महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले का असली सच
एबीवीपी ने साधा निशाना
वहीं मामले में एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध रोकने में फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च न्यायालय को सीधा हस्तक्षेप करना चाहिए और दोषियों को कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए।
यह है मामला
बता दें कि प्रतापगढ़ के धरियावाद कस्बे में कान्हा मीना नामक व्यक्ति ने 21 साल की पत्नी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए गर्भवती पत्नी को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। मामले में पुलिस अब तक मुख्य आरोपी पति समेत 10 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। वहीं 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.