TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

मुलायम पर‍िवार में कौन है Aryan Yadav? लद्दाख की सेर‍िंंग से की शादी; सुप्रीम कोर्ट में करती हैं प्रैक्‍ट‍िस

आर्यन यादव, अख‍िलेश यादव के चचेरे भाई हैं, ज‍िन्‍होंने लद्दाख की सेर‍िंग से शादी की है. जान‍िये उनकी पत्‍नी क्‍या करती हैं और क‍िस बैकग्राउंड से ब‍िलॉन्‍ग करती हैं.

who is Aryan Yadav? मुलायम परिवार ने अपनी नई बहू का स्‍वागत क‍र ल‍िया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव ने लद्दाख की सेर‍िंग से शादी की है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के यादवों के गढ़ सैफई में इस शानदार शादी का आयोजन क‍िया गया. हालांक‍ि शादी मंगलवार 25 नवंबर को हो चुकी है, लेक‍िन लोग आर्यन यादव और उनकी वाइफ सेर‍िंग के बारे में जानने के ल‍िए काफी उत्‍सुक हैं. तो आइये आपको वो सब बताते हैं, जो हमें अभी तक पता है :

यह भी पढ़ें : स्मृति मंधाना या पलाश मुच्छल, जानें कौन है ज्‍यादा अमीर? क्‍या है उनकी नेटवर्थ

---विज्ञापन---

कौन है आर्यन यादव?
आर्यन यादव के बारे में पब्लिक जानकारी लिमिटेड है. आर्यन, समाजवादी पार्टी के फाउंडर मुलायम सिंह यादव के तीसरे भाई स्वर्गीय राजपाल यादव के बेटे हैं.

---विज्ञापन---

कहां से की है पढ़ाई?
आर्यन यादव ने DPS नोएडा में एडमिशन लेने से पहले इटावा में अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की, जहां उन्होंने क्लास 7 से 12 तक पढ़ाई की. बाद में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.Com (ऑनर्स) की डिग्री ली, जिसके बाद वे कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड चले गए, जहां से उन्होंने B.Sc. (बिजनेस) में ग्रेजुएशन किया. साल 2019 में, उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास्टर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की, यह वही इंस्टीट्यूशन है जहां अखिलेश यादव ने अपनी हायर स्टडीज पूरी कीं थी.

आर्यन के घर और कौन?
आर्यन के बड़े भाई, अभिषेक यादव, अभी इटावा के डिस्ट्रिक्ट पंचायत प्रेसिडेंट हैं, जबकि उनकी मां, प्रेमलता यादव, पहले इसी पोस्ट पर रह चुकी हैं.

कौन हैं सेर‍िंग?
सेर‍िंग, लद्दाख की रहने वाली हैं. उनके एजुकेशन के बारे में जानकारी नहीं है.

क्‍या करती हैं सेर‍िंग?
आर्यन की दुल्हन सेरिंग, सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं.

कौन है सेर‍िंग के प‍िता?
सेर‍िंग के पिता का नाम रिंगजान अंगचुक है. लद्दाख में एक जाने-माने कॉन्ट्रैक्टर हैं.

अब भारत खुद बना लेगा रेयर अर्थ, केंद्र ने बनाया 7280 करोड़ का प्‍लान, क्‍या खत्‍म होगी चीन पर निर्भरता?

बता दें क‍ि आर्यन और सेर‍िंग की रिंग सेरेमनी 15 दिसंबर 2024 को दिल्ली में हुई थी. शादी पहले इस साल मार्च में होनी थी, लेकिन जनवरी में आर्यन के पिता राजपाल यादव की मौत के बाद तारीख आगे बढ़ा दी गई.


Topics:

---विज्ञापन---