प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हुगली के सिंगूर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में माताएं-बहनें, किसान और युवा उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे हैं और युवाओं में जो उत्साह दिखाई दे रहा है, वह स्पष्ट रूप से एक ही आकांक्षा को दर्शाता है कि बंगाल में वास्तविक परिवर्तन और पिछले 15 वर्षों की कानूनहीनता का अंत. प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की जनता राज्य में वास्तविक परिवर्तन और सुशासन की बहाली के संकल्प के साथ एकजुट है.
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि वह ऐसे समय सिंगूर आए हैं, जब संसद और पूरे देश ने ऋषि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी को श्रद्धापूर्वक नमन किया है. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् के साथ हुगली का विशेष संबंध है, क्योंकि यहीं बंकिमचंद्र जी ने इसे उसका पूर्ण स्वरूप दिया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार वंदे मातरम् स्वतंत्रता संग्राम का उद्घोष बना था, उसी प्रकार अब इसे पश्चिम बंगाल और विकसित भारत के निर्माण का मंत्र बनाना होगा.
---विज्ञापन---
बंगाल के महापुरुषों के प्रति भाजपा सरकार के सम्मान को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने ही दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इंडिया गेट के सामने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की, पहली बार लाल किले से आज़ाद हिंद फौज को नमन किया, अंडमान-निकोबार में द्वीपों का नाम नेताजी के नाम पर रखा और गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत नेताजी की जयंती 23 जनवरी से कर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर समापन करने की परंपरा शुरू की.
---विज्ञापन---
प्रधानमंत्री ने बंगाल की समृद्ध भाषा और सांस्कृतिक विरासत पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद ही बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिला, जिससे शोध और संरक्षण को नया बल मिला. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों से ही दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता दी. उन्होंने कहा कि पहले अवसर होने के बावजूद ये उपलब्धियां मोदी सरकार के बंगाल के प्रति प्रेम और प्रतिबद्धता से ही संभव हुईं.
यह भी पढ़ें: ‘एजेंसियों से बचाइए…’, स्टेज पर बैठे थे CJI सूर्यकांत, CM ममता बनर्जी ने हाथ जोड़कर की अपील
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के युवाओं, किसानों, माताओं-बहनों और मछुआरों के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस, सरकार केंद्र की योजनाओं को जानबूझकर जनता तक पहुंचने से रोक रही है और अपनी राजनीतिक दुश्मनी को बंगाल की जनता से दुश्मनी में बदल रही है. मछुआरों का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में लाखों परिवार मत्स्य व्यवसाय से जुड़े हैं और अपार, संभावनाएं होने के बावजूद TMC सरकार ने राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मछुआरों के पंजीकरण को रोक रखा है, जिससे वे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना जैसी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि TMC बंगाल के युवाओं का भविष्य भी दांव पर लगा रही है. देशभर में जहां आधुनिक पीएम श्री स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, वहीं बंगाल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित किया जा रहा है. दिल्ली का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास में बाधा डालने वाली सरकारों को जागरूक मतदाता सजा दे रहे हैं. दिल्ली में ऐसी सरकार को जनता ने हटाया, जिसके बाद आयुष्मान भारत योजना लागू हुई और गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि बंगाल की जनता भी अब TMC की “निर्मम और कानूनहीन” सरकार को हटाकर भाजपा सरकार बनाएगी, ताकि राज्य में भी आयुष्मान भारत योजना लागू हो सके.
प्रधानमंत्री ने बंगाल में भाजपा की “डबल इंजन सरकार” की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जहां-जहां ऐसी सरकारें हैं, वहां केंद्र की योजनाओं से शानदार परिणाम मिले हैं. उन्होंने त्रिपुरा का उदाहरण दिया, जहां हर घर जल योजना के तहत नल से पानी पाने वाले घरों की संख्या 4 प्रतिशत से बढ़कर 85 प्रतिशत हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल को TMC के “महा जंगलराज” से मुक्त कर ईश्वरचंद्र विद्यासागर जी के आदर्शों पर आधारित सुशासन की ओर ले जाना होगा, जिन्होंने नारीशक्ति और युवाशक्ति को परिवर्तन का माध्यम बनाया. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा व्यवस्था पर माफियाओं के कब्जे और बढ़ते भ्रष्टाचार पर गहरी चिंता व्यक्त की.
प्रधानमंत्री ने बंगाल की माताओं-बहनों से अपील की कि वे आगामी विधानसभा , चुनाव में भाजपा को वोट दें. उन्होंने कहा कि भाजपा को दिया गया एक वोट हिंसा पर लगाम लगाएगा, कानून-व्यवस्था बहाल करेगा, संदेशखली जैसी घटनाओं को रोकेगा और महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार बंगाल में हर क्षेत्र पर लगने वाले “सिंडिकेट टैक्स” और माफिया राज को समाप्त करेगी. उन्होंने कहा कि यह “मोदी की गारंटी” है और कानून का राज स्थापित होने पर ही उद्योग और निवेश आएंगे.
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर श्री मोदी ने आरोप लगाया कि TMC वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देती है, उन्हें सुविधाएं देती है, उनके समर्थन में धरना-प्रदर्शन करती है और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोहों को संरक्षण देती है. उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने सीमा पर बाड़ लगाने और भूमि अधिग्रहण के लिए बार-बार पत्र लिखे, लेकिन TMC सरकार ने उन्हें नजरअंदाज किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि घुसपैठ को पूरी तरह रोका जाए, फर्जी कागजात के जरिए घुसे लोगों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजा जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा को दिया गया हर एक वोट राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेगा और घुसपैठ पर रोक लगाएगा.
अपने संबोधन के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की जनता से निर्णायक बदलाव लाने, TMC को सत्ता से हटाने और विकास, सुरक्षा तथा सुशासन के लिए भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया.