TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

294 सीटों में से 135 पर लड़ने का दावा ही क्यों? एक्सक्लूसिव बातचीत में हुमायूं कबीर ने दिए तीखे सवालों के जवाब

Humayun Kabir exclusive interview: बाबरी जैसी मस्जिद बनाने का दावा करने पर ममता बनर्जी की पार्टी से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर ने बड़ा ऐलान किया है. हुमायूं कबीर ने कहा कि चार महीने बाद पश्चिमी बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. जानें, पश्चिमी बंगाल की 294 सीटों में से केवल 135 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा क्यों?

Humayun Kabir exclusive interview: पश्चिमी बंगाल की 294 सीटों में से केवल 135 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा क्यों कर रहे हुमायूं कबीर? न्यूज 24 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में हुमायूं कबीर ने सभी तीखे सवालों का शालीनता से जवाब दिया. इससे पहले हुमायूं कबीर ने 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी की घोषणा का ऐलान करते हुए कहा था कि वह पश्चिमी बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने दावा किया कि वे करीब 80 सीटें जीतेंगे. . हुमायूं कबीर ने दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में हुमायूं कबीर की अहम भूमिका रहेगी बीजेपी जीते या टीएमसी जीते बिना हुमायूं कबीर के समर्थन से सरकार नहीं बना पाएगी. गौरतलब है कि बाबरी मस्जिद जैसी ढांचे की नींव डालने के बाद हुमायूं कबीर रातों रात सुर्खियों में आ गए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं TMC से निकाले विधायक हुमायूं कबीर? बाबरी मस्जिद पर बयान देने पर ममता बनर्जी ने पार्टी से निकाला

---विज्ञापन---

294 सीटों में से 135 पर लड़ने का दावा ही क्यों?

न्यूज 24 ने हुमायूं कबीर से पूछा कि पश्चिमी बंगाल की 294 सीटों में से केवल 135 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा क्यों? इस पर हुमायूं कबीर बोले कि पश्चिमी बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में केवल चार महीने बाकी हैं. चार महीने में पूरे बंगाल को कवर नहीं कर पाएंगे, इसलिए लिए पैसा भी ज्यादा चाहिए और आदमी भी, जोकि अभी उनके साथ नहीं हैं, इसलिए वह उतनी ही सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे, जहां पर वो जीत हासिल कर सकें. बिहार के चुनाव में मुस्लिम वर्ग ने ओवेसी को पांचों सीट जीतकर दीं, यहां के मुस्लिम भी हमारी पार्टी को सीटें जिताकर देंगे. क्या ओवेसी के साथ आपकी कोई डील हुई तो इस सवाल पर हुमायूं कबीर बोले कि ओवेसी के साथ उनकी बात नहीं हुई, उनके खास आदमी के साथ हुई है. उन्होंने उम्मीद जताई बंगाल में उनकी और ओवेसी की पार्टी मिलकर चुनाव में उतरेगी और किंग मेकर की भूमिका में आएगी.

---विज्ञापन---

मस्जिद को लोगों का जबरदस्त समर्थन

मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसी मस्जिद का नींव पत्थर रखने के बाद पहली बार कोलकाता पहुंचे भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर कहते हैं कि मुस्लिम वर्ग का अपार समर्थन मिला, इतनी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. जो सोचा था, यह उससे कहीं ज्यादा था. तीन करोड़ रुपये का चंदा आ चुका है, 67 हजार कैश आ गए, दो लाख से ज्यादा आ गया, सीमेंट भी आ गया. जितना ज्यादा सपोर्ट मिलेगा, कभी नहीं सोचा था. उनकी पार्टी सेक्युलर होगी, जिसमें हिंदू सीटों पर हिंदू उम्मीदवार उतारेंगे. भवानीपुर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भी उम्मीदवार उतरेंगे नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी के भी खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे.

यह भी पढ़ें: TMC ने हुमायूं कबीर को किया सस्पेंड, बाबरी मस्जिद को मुर्शिदाबाद में बनाने का किया था ऐलान


Topics:

---विज्ञापन---