TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

जाको राखे साइयां मार सके ना कोयः बालकनी से घिरी डेढ़ साल की बच्ची, खरोंच तक नहीं आई, Video

Rajasthan Viral Video: जालोर के सांचौर में एक डेढ़ साल की बच्ची शनिवार सुबह 7 बजे खेलते-खेलते पहली मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गई। इसे भगवान का करिश्मा ही कहेंगे कि बच्ची इतने उपर से गिरी लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। मामला कस्बे में स्थित सब्जी मंडी के पास का है। घटना का वीडियो […]

सांचोर में बिल्डिंग से गिरी बच्ची।
Rajasthan Viral Video: जालोर के सांचौर में एक डेढ़ साल की बच्ची शनिवार सुबह 7 बजे खेलते-खेलते पहली मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गई। इसे भगवान का करिश्मा ही कहेंगे कि बच्ची इतने उपर से गिरी लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। मामला कस्बे में स्थित सब्जी मंडी के पास का है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो मे देखा जा सकता है कि किस प्रकार बच्ची पहली मंजिल से बाल्टी के साथ सड़क पर गिर जाती हैं कुछ सैकेंड के बाद एक महिला आती है और बच्ची को उठाती है। इसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचते हैं जहां डाॅक्टरों ने उसकी मेडिकल जांच की और जहां उसकी सारी रिपोर्ट नाॅर्मल आई। [videopress mUTggiQg]

खेलते-खेलते बालकनी से गिरी बच्ची

बच्ची के पड़ोसी ने बताया कि लावया पुत्री अशोक पहली मंजिल पर अपने घर में खेल रही थी। उस दौरान बच्ची की मां रसोई में खाना बनाने में व्यस्त थी। जबकि पिता दूसरे कामों में व्यस्त्त थे। इस दौरान बच्ची खेलते- खेलते रेलिंग के पास आ गई और वहां से नीचे गिर गई। कुछ ही दूरी पर खड़ी महिलाओं ने देखा तो दौड़ती हुई बच्ची के पास पहुंची और उसे संभाला। इसके बाद बच्ची के पिता उसे लेकर नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां डाॅक्टरों ने उसकी रिपोर्ट नाॅर्मल बताई। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर घर आ गए। वहीं परिजनों ने राहत की सांस ली।


Topics:

---विज्ञापन---